scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

नकली किन्नरों की असली ने की चप्पलों से पिटाई, सिर मुंडवाकर सड़क पर घुमाया

नकली किन्नरों की असली ने की चप्पलों से पिटाई.
  • 1/5

शहर में दो नकली किन्नर बधाई मांगने निकले तो उनका असली किन्नरों से पाला पड़ गया. उसके बाद नकली किन्नरों का सिर मुंडवाकर सड़क पर घुमाया गया और पुलिसवालों के सामने ही चप्पलों से पिटाई की गई. हैरान कर देने वाला यह वाकया उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का है. 

नकली किन्नरों की असली ने की चप्पलों से पिटाई.
  • 2/5

बागपत शहर में कोतवाली की टटीरी पुलिस चौकी के बाहर नकली किन्नरों की पिटाई का लाइव वीडियो सामने आया है. असली किन्नरों ने दोनों नकली किन्नरों को बधाई मांगते पकड़ लिया था. पहले तो भरी भीड़ में उनके सिर का मुंडन कराया और फिर चप्पलों से उनकी पिटाई की गई.

नकली किन्नरों की असली ने की चप्पलों से पिटाई.
  • 3/5

इतना ही नहीं, दोनों नकली किन्नरों को पीटते हुए किन्नर पुलिस चौकी ले गई जहां पुलिसकर्मियों के सामने ही उनकी चप्पलों से धुनाई की गई. नकली किन्नरों की पिटाई का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
नकली किन्नरों की असली ने की चप्पलों से पिटाई.
  • 4/5

दरअसल, किन्नरों के भेष में दो नकली किन्नर बधाई मांग रहे थे तभी इसकी सूचना किसी ने उस इलाके के किन्नर को दे दी. इसके बाद असली किन्नर अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी.

नकली किन्नरों की असली ने की चप्पलों से पिटाई.
  • 5/5

बताया जा रहा है कि पहले दोनों नकली किन्नरों का सिर मुंडवाया गया जिसके बाद उन्हें बाजार से निकालकर पीटते हुए जुलूसा निकाला गया और उसके बाद नकली किन्नरों को चौकी लाया गया जहां पुलिसकर्मियों के सामने उन्हें चप्पल पड़े.

Advertisement
Advertisement