scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

बिजनौर: दरोगा ने जूते से मारकर पटरी पर बैठे दुकानदार की सब्जी फेंकी, वीडियो हुआ वायरल

दरोगा ने लात मारकर दुकानदार को हटाया (फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब)
  • 1/5

उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसमें एक दरोगा पटरी पर बैठने वाले गरीब दुकानदार की सब्जी को लात मारकर हटा रहा है. जैसे ही वीडियो की जानकारी जिले के अधिकारियों आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जांच शुरू करवा दी है. 

(फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब)  

 दरोगा ने लात मारकर दुकानदार को हटाया (फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब)
  • 2/5

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हाथ में डंडा लिए दरोगा सड़क पर बैठने वाले सब्जी दुकानदारों को हटा रहा है. कुछ दुकानदार खाकीवर्दी वालों को देखकर डर के मारे अपना सामान समेट रहे हैं. इसी दौरान दरोगा एक दुकानदार के पास पहुंचा था और लात मारकर उसे सब्जियों को उठाने के लिए कहता. फिर दुकानदार को बाजू से पकड़कर एक तरफ ले जाता है. 

दरोगा ने लात मारकर दुकानदार को हटाया (फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब)
  • 3/5

मौके पर मौजूद किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बिजनौर पुलिस के अधिकारियों ने ट्विटर पर ही जानकारी देते हुए बताया कि दरोगा की इस हरकत की जांच क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार को सौंप दी गई है जो इस पूरी घटना की जांच कर रिपोर्ट देंगे और उसके बाद दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 
 

Advertisement
दरोगा ने लात मारकर दुकानदार को हटाया (फोटो- वायरल वीडियो ग्रैब)
  • 4/5

सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही यह वीडियो एक दम से वायरल होने लगा और पुलिस के आलाधिकारियों के पास पहुंच गया. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और दरोगा की इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं. 

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह (फोटो- संजीव शर्मा)
  • 5/5

एसपी डॉ धर्मवीर सिंह का कहना है कि 27 फरवरी को मंडावर में रविदास जयंती की शोभा यात्रा निकलनी थी इस्मार्ट से सब्जी वाले को हटने के लिए कहा गया था. लेकिन फिर भी उसने किनारे पर सब्जी की दुकान लगा ली थी. जिसमें दरोगा ने जूते से सब्जी हटाकर निंदनीय कृत्य किया है. इस मामले में दरोगा को फाइल पर्सनल चेतावनी दी गई है और इस पूरे मामले की जांच सीओ सिटी बिजनौर को सौंपी गई है, इसमें आगे कार्रवाई की जाएगी.

(फोटो- संजीव शर्मा)

Advertisement
Advertisement