राजस्थान के नागौर से एक हत्या का मामला सामने आया है. जहां पर एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि मृतक एक शादीशुदा महिला जिसके दो बच्चे भी हैं, उसके साथ लिव- इन में रह रहा था. इसके चलते महिला के पति और उसके परिजनों ने बेहरमी से पीटकर उसके पैर तोड़कर और बीच सड़क पर छोड़ दिया. अस्पताल ले जाते समय शख्स की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि कुछ राहगीरों ने घायल युवक को पहले नागौर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया. उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई. मौत से पहले युवक ने उसके साथ मारपीट करने वाले लोगों के नाम पुलिस को बता दिए. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के अनुसार एक शादीशुदा महिला ने अपने पति को छोड़ दिया था और उसके दो बच्चे भी हैं. इसी बीच महिला मृतक इंद्रचंद के संपर्क में आई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. पति की समझाने के बाद भी महिला अपने प्रेमी इंद्रचंद को छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुई. करीब बीस दिन से दोनों साथ रहने लगे थे. जब यह बात पति व उसके परिजनों को पता लगी तो उन्होंने इंद्रचंद के साथ मारपीट की और नागौर इलाके में हाथ-पैर तोड़कर फेंक दिया.
पुलिस के अनुसार विवाहिता का एक बेटा पति के साथ रहता है और दूसरा छोटा बेटा महिला के साथ. युवक की मौत के बाद उसका शव नागौर लाया गया और जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं इस मामले में महिला का कहना है कि उसने खुद जिले की पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ के सामने पेश होकर जान का खतरा होने का अंदेशा जताया था, लेकिन पुलिस ने उनकी कोई सहायता नहीं की.