पंजाब के अमृतसर में एक लड़के और लड़की को प्यार की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. जहां पर लड़के और लड़की ने भागकर शादी कर ली. लेकिन लड़की के घरवालों को यह बात नागवार गुजरी और वो इस बात से इतने खफा हो गए कि उन्होंने लड़के के परिजनों को जमकर पीटा और घर में आग लगा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
(फोटो- अमित शर्मा)
इस घटना के बाद से लड़के के परिजनों में खौफ का माहौल है. उनका कहना है कि हमारी बहू के परिजनों की तरफ से हमें लगातार जान से मारने की कोशिश की जा रही है. बीते दिन लड़की का पूरा परिवार हमारे घर पहुंचा और हमें मारा-पीटा गया. इसके अलावा हमारे घर का काफी हिस्सा आग के हवाले कर दिया. लेकिन पुलिस की तरफ से हमें अब तक कोई मदद नहीं मिली है.
इस मामले में लड़के और लड़की का कहना है कि हम एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और हमें लगातार परेशान किया जा रहा है. लड़की का कहना है कि मेरे भाइयों और पिता की तरफ से मुझे और मेरे पति को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.
लड़की ने पुलिस को बताया कि मैं अपने पति के साथ ससुराल में रह रही थी. लेकिन मेरे घर वालों ने अचानक हम पर हमला कर दिया. पुलिस से अनुरोध है कि इस मामले में जल्द से जल्द कोई एक्शन ले क्योंकि हमारी जान पर खतरा बना हुआ है.