पश्चिमी दिल्ली से सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने अपने दो साथियों की गला रेतकर हत्या कर दी. जब हत्या की वजह सामने आई तो सभी हैरान रह गए. आरोपी ने साथियों द्वारा महज कमरे का किराया मांगने से नाराज होकर उनकी निर्मम हत्या कर दी. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. (ओपी शुक्ल-इनपुट)
ये मामला पश्चिमी दिल्ली के ख्याला रघुवीर नगर इलाके का है. डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए ख्याला थाना पुलिस ने मृतकों के तीसरे साथी को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम शाकिर है जिसकी उम्र 23 साल है. आरोपी शाकिर दोनों मृतक के साथ किराए के डी-17 रघुवीर नगर के मकान में रहता था. पुलिस ने इस आरोपी को उत्तर प्रदेश के गांव अमरोहा से गिरफ्तार किया है.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक अमीर हसन और आजम अली के साथ वह भी लहसुन का व्यापार करता था. जिसमें अमीर की उम्र 48 साल थी और आजम अली की 45 साल. वह उन्हीं के साथ रघुवीर नगर के डी-17 मकान में रहता था. जहां वह 4 महीने पहले लॉकडाउन के दौरान अपने गांव चला गया था और गांव में उसके पास पैसे भी खत्म हो गए थे. ऐसे में वह 15 दिन पहले ही दिल्ली वापस आया.
दिल्ली वापस आने पर अमीर हसन और आजम अली ने उसे भी कमरे का किराया देने के लिए कहा लेकिन शाकिर ने किराया देने से साफ इनकार कर दिया. इसके चलते दोनों के बीच में काफी झड़प और गाली-गलौज भी हुई. नाराज शाकिर ने दोनों को रास्ते से हटाने की प्लानिंग कर डाली.
प्लानिंग के तहत शनिवार देर रात शाकिर ने अमीर हसन और आजम अली के ऊपर हमला कर दिया जब वह दोनों गहरी नींद में सो रहे थे. शाकिर ने चाकू और मीट काटने वाले चाकू से दोनों की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. इसके बाद रविवार को इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. छानबीन में पुलिस को हत्या का शक मृतकों के तीसरे साथी पर गया.