scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

पत्नी ने पति को रंगे हाथों पकड़ा, दूसरी मह‍िला के साथ था कमरे में बंद, फ‍िर...

 Wife caught her husband
  • 1/5

पति को अन्य महिला के साथ बंद कमरे में पकड़ने के बाद पत्नी ने पति की लकड़ी से पिटाई कर दी. पुलिस की मौजूदगी में बमुश्किल मामला संभला. यह वाकया मध्य प्रदेश के आगर मालवा ज‍िले का है.

 Wife caught her husband
  • 2/5

दरअसल, नागदा जंक्शन में उस समय एक मकान के बाहर हंगामा हो गया जब पुलिस और कुछ पत्रकारों को लेकर एक महिला ने अपने पति को अन्य महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.

 Wife caught her husband
  • 3/5

पत्नी ने अपने सहयोगियों के द्वारा दरवाजा खटखटाया. थोड़ी देर बार दरवाजा खुला तो सब चौंक गए. अंदर से मह‍िला के पति और एक अन्य महिला को बाहर निकाला गया.
 

Advertisement
 Wife caught her husband
  • 4/5

पति के बाहर आते ही पत्नी ने अपना आपा खो दिया और डंडे से पति की पिटाई करने लगी. पत‍ि, पत्नी और वो के ड्रामे को वहां मौजूद लोग अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने लगे.

 Wife caught her husband
  • 5/5

जैसे ही महिला बाहर आई पत्नी ने उसपर भी धावा बोल दिया. पुल‍िस के सामने ही झूमाझटकी होने लगी. पुलिस सभी को गाड़ी में बैठा कर थाने ले गई जहां समझाइश के बाद सबको जाने दिया गया.

Advertisement
Advertisement