scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

पत्नी कर रही थी गुमराह, चूड़ी पर खून के छींटों से खुला पति की हत्या का राज

खून के छीटों से खुला हत्या का राज
  • 1/7

बिहार के भागलपुर में हत्या की एक ऐसी वारदात हुई है, जिसने पति-पत्नी के रिश्ते को ही कलंकित कर दिया. एक महिला पर प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या का आरोप लगा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. (इनपुट- राजीव रंजन)

खून के छीटों से खुला हत्या का राज
  • 2/7

दरअसल भागलपुर के हसनगंज इलाके में नंदकिशोर मंडल नाम के शख्स की हत्या हो गई. परिजनों ने गुरुवार की सुबह इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर बबरगंज थाने की पुलिस जांच करने पहुंची. 

खून के छीटों से खुला हत्या का राज
  • 3/7

मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने नंदकिशोर मंडल के पास ही उसकी पत्नी मीना देवी को रोते बिलखते पाया. फॉरेंसिक टीम जिस वक्त वहां साक्ष्य इकट्ठा कर रही थी उस वक्त वहां के एसएसपी आशीष भारती ने फॉरेंसिक टीम को पत्नी मीना की हथेली, चूड़ी और कलाई की जांच करने का आदेश दिया.

Advertisement
खून के छीटों से खुला हत्या का राज
  • 4/7

पुलिस का शक सही निकला और मीना की चूड़ियों में उसके पति नंदकिशोर यादव का खून मिला. पत्नी मीना को गिरफ्तार कर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो वो टूट गई और उसने हत्या की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया.

खून के छीटों से खुला हत्या का राज
  • 5/7

पुलिस के मुताबिक मीना ने बताया कि वो अपने पति के व्यवहार से खुश नहीं थी और जटिया उर्फ कृष्णकांत नाम के व्यक्ति से प्रेम करती थी. इस बात को लेकर पति-पत्नी में आए दिन झगड़ा होता था.

खून के छीटों से खुला हत्या का राज
  • 6/7

एक दिन मीना और उसके प्रेमी ने मिलकर नंदकिशोर मंडल की हत्या की साजिश रची. इसके बाद योजना के तहत हसनगंज के शिवनगर कॉलोनी में किराए का घर लिया और फिर बुधवार की रात वहीं पर नंदकिशोर मंडल की हत्या कर दी.

खून के छीटों से खुला हत्या का राज
  • 7/7

हत्या के बाद आरोपी मीना का प्रेमी जटिया वहां से फरार हो गया. मीना के जुर्म स्वीकार कर लेने के बाद अब पुलिस उसके प्रेमी जटिया को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. वहीं इस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने के लिए एसएसपी ने बबरगंज के थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह को पुरस्कार देने की घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement