scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

3 महीने से मायके में थी पत्नी, आने से मना किया तो पति ने दो बच्चों की हत्या की, अपनी जान भी दी

wife refuses to return to his maternal home father kills two sons.
  • 1/5

मध्य प्रदेश के बालाघाट मे एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने पत्नी के मायके से वापस आने से मना करने पर अपने तीन बच्चों का गला घोंट कर हत्या का प्रयास किया. इस प्रयास में उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. इसके बाद उस व्यक्ति ने खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. (बालाघाट से अतुल वैद्य की रिपोर्ट)

wife refuses to return to his maternal home father kills two sons.
  • 2/5

यह परिवार बालाघाट के सोन गुड्डा गांव का रहने वाला है. 6 साल के समीर और 4 साल के कैलाश की हत्या इनके ही पिता अंतू पुसम (27) ने की है. अंतू शनिवार की सुबह ससुराल अपनी पत्नी को लेने के लिए गया था. पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी और पत्नी 3 महीने से मायके में थी.

wife refuses to return to his maternal home father kills two sons.
  • 3/5

पति के जब काफी मनाने के बाद भी पत्नी वापस लौटने तैयार नहीं हुई तो पति अपने तीन बच्चों को लेकर घर की ओर निकल गया. रास्ते में चार घाट के जंगल में उसने पहले अपने तीन बच्चों का गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया और फिर खुद भी फांसी पर झूल गया.

Advertisement
wife refuses to return to his maternal home father kills two sons.
  • 4/5

इनमें से दो बच्चों की तो मौके पर ही मौत हो गई और तीसरा जो कि 2 साल का मासूम है अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है.

wife refuses to return to his maternal home father kills two sons.
  • 5/5

महोबिया एएसपी प्रीत पाल सिंह ने बताया कि बालाघाट में एक पिता ने अपने तीन बेटों की गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर है. उस पिता ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि पत्नी के मायके से नहीं लौटने से रूठे पति ने यह कदम उठाया है. इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.
 

Advertisement
Advertisement