scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

दिल्ली में मां-बेटी से बलात्कार, बचाने की जगह वीडियो बनाकर शख्स ने किया वायरल

मां बेटी से बलात्कार
  • 1/5

देश की राजधानी दिल्ली में रेप की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. अपराधियों ने उत्तर-पश्चिमी दिल्ली में सड़कों पर रहने वाली मां-बेटी को अपनी हवस का शिकार बना लिया. 29-30 दिसंबर की रात को दो शराबी युवकों ने कथित रूप से मां-बेटी का बलात्कार किया. राह चलते किसी शख्स ने उन्हें बचाने की जगह इस पूरी वारदात का वीडियो बना लिया और उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

मां बेटी से बलात्कार
  • 2/5

जिस वक्त आरोपी मां-बेटी को अपनी हवस का शिकार बना रहे थे, उस वक्त सड़कों से कई लोग गुजरे लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और रविवार को दोनों संदिग्ध आरोपियों को जहांगीरपुरी से गिरफ्तार कर लिया है. जिसने इसका वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर डाला था पुलिस अब उस शख्स की तलाश कर रही है.

मां बेटी से बलात्कार
  • 3/5

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बस स्टॉप, मेट्रो स्टेशनों और आश्रय गृह में पूछताछ के बाद पीड़ित मां-बेटी का पता लगाया. पीड़ित महिला की उम्र 35 साल है जबकि उसकी बेटी की उम्र 18 साल है और वो विकलांग है. कोरोना के दौरान महिला का पति गांव चला गया था जबकि महिला और उसकी बेटी यहीं रह रहे थे. दोनों कूड़ा बीनने का काम करते थे.

Advertisement
मां बेटी से बलात्कार
  • 4/5

पुलिस के मुताबिक 29-30 दिसंबर की रात को, कथित तौर पर नशे में धुत दो संदिग्धों ने उनके साथ बलात्कार किया. जब मां-बेटी ने इसका विरोध किया तो संदिग्ध आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. आरोपी जिस वक्त महिलाओं के साथ जबरदस्ती कर रहे थे ठीक उसी समय शोर सुनकर, एक स्थानीय शख्स जाग गया और महिलाओं को बचाने के बजाय, उसने घटना का वीडियो बनाया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मां बेटी से बलात्कार
  • 5/5

वायरल वीडियो में संदिग्ध मां-बेटी की जोड़ी को पत्थर से मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. घबराई हुई महिला आरोपियों से निवेदन कर रही है कि वो उन्हें छोड़ दे लेकिन आरोपियों को फिर भी दया नहीं आई और उन्होंने उनके साथ घिनौनी हरकत को जारी रखा.

Advertisement
Advertisement