गुरुवार रात एमपी के सीधी जिले के एक गांव में इस पुरुष को एक महिला ने घर पर सांप मारने के लिए बुलाया था जहां इस महिला के पति और बेटों ने पहले उनकी पिटाई की और फिर गुप्तांग काट दिया. रीवा के एसजीएमएच में पुरुष कटा हुआ गुप्तांग लेकर इलाज कराने पहुंचा. (रीवा से विजय कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
घायल पुरुष इलाज के लिए संजय गांधी हॉस्पिटल में भर्ती है. डॉक्टर इस पुरुष के गुप्तांग के रीट्रांसप्लान्ट की संभावना से इनकार कर रहे हैं, हालांकि उसकी जान खतरे से बाहर है.
दरअसल, रात 10 बजे युवक अपने खेत में मोटर चालू करने गया था जहां से वह अपने घर लौट रहा था. रात में उसे एक औरत ने बुलाया कि मेरे घर में सांप घुस आया है, आकर उसे मार दो. जैसे ही युवक उसके घर के अंदर गया तो महिला के पति एवं उसके दो बेटों ने मिलकर युवक के साथ जमकर मारपीट की. महिला के पति द्वारा उसका गुप्तांग काट दिया गया.