scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

बच्चों को मारकर गाड़ी की डिक्की में छुपाई लाश, महीनों शव लिए घूमती रही महिला

carrying dead bodies
  • 1/8

पुलिस ने एक महिला को दो मासूम बच्चों के शवों के साथ गिरफ्तार किया है. ये शव महिला की कार की डिक्की में बरामद किये गए. हैरानी की बात ये है कि महिला ने दोनों के शव अपनी कार में कई महीनों से रख रखे थे. 

(सभी फोटो- Getty Images) 

carrying dead bodies
  • 2/8

दरअसल, अमेरिकी पुलिस ने बीते दिन बताया कि एक अमेरिकी महिला को उसकी कार की डिक्की में दो छोटे बच्चों के शवों के साथ गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर दोनों बच्चे उसके भतीजे और भतीजी थे. 
 

carrying dead bodies
  • 3/8

मामला मैरीलैंड की बाल्टीमोर काउंटी (Maryland, Baltimore County) का है. एक रूटीन ट्रैफिक जांच के दौरान यह घटना सामने आई. पुलिस ने महिला को दोनों बच्चों के शवों को कार की डिक्की में लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया. 

Advertisement
carrying dead bodies
  • 4/8

पुलिस के मुताबिक, 33 वर्षीय महिला निकोल जॉनसन (Nicole Johnson) की कार को रात 11 बजे रोका गया. इसमें जॉशलिन जॉनसन (उम्र 7 वर्ष) और लैरी (उम्र 5 वर्ष) के शव मिले. दोनों शवों को जांच के लिए भेजा गया है. मौत कैसे हुई ये पता करने में अभी वक्त लगेगा. 

carrying dead bodies
  • 5/8

बाल्टीमोर सन अखबार के अनुसार, निकोल ने पिछले साल मई में अपनी भतीजी लैरी के शव को एक सूटकेस में डालकर कार डिक्की में रख दिया था. इसके बाद वह सामान्य रूप से कार का उपयोग करती रही. 
 

carrying dead bodies
  • 6/8

निकोल ने एक साल बाद लड़के जॉशलिन के शव को भी उसकी बहन लैरी की डेड बॉडी के बगल में रख दिया, जिसे प्लास्टिक बैग से कवर किया गया था. दोनों के शवों को कार की डिक्की में रखकर महीनों तक वो कार का उपयोग करती रही.  

carrying dead bodies
  • 7/8

लेकिन बीते दिनों पुलिस ने चेकिंग के दौरान निकोल की कार की तलाशी ली तो वो हैरान रह गई. अखबार ने पुलिस के हवाले से बताया कि कार चेक करते समय एक अधिकारी से निकोल जॉनसन कहा, "आप सभी बड़ी न्यूज देखने जा रहे हैं." इसके बाद उसकी कार की डिक्की से 2 बच्चों के शव मिले. 

carrying dead bodies
  • 8/8

आरोपी महिला ने बताया कि साल 2019 में उसकी बहन ने देखभाल के लिए दोनों बच्चों को उसे सौंपा था. पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसी ने बच्ची को कई बार पीटा था, जिससे उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत कैसे हुई ये पता चलना बाकी है. 

Advertisement
Advertisement