scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

Samastipur: महिला होमगार्ड के बेटे को घर में घुसकर गोलियों से भूना, दागी 15 गोलियां

Woman home guard son shot in home Samastipur
  • 1/7

बिहार में एक तरफ चुनाव का शोर है, तो वहीं जिला समस्तीपुर में बीती रात हुई घटना ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए. महिला होमगार्ड के बेटे को घर में घुसकर बाइक से आए चार लोगों ने गोलियों से भून दिया. एक के बाद एक कर युवक के शरीर पर 15 गोलियां दागी गईं, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई. आरोपी मौके से फरार हो गए. (रिपोर्ट- जहांगीर आलम)

Woman home guard son shot in home Samastipur
  • 2/7

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली सुबोध चौधरी होमगार्ड हैं. सुबोध चौधरी का पुत्र रिंकू चौधरी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. घटना बीती रात 10 बजे की है. रिंकू चौधरी घर में बैठा था, तभी दो बाइक पर सवार चार लोग रिंकू के घर आते हैं और उस पर फायरिंग कर देते हैं. 

Woman home guard son shot in home Samastipur
  • 3/7

पहले रिंकू से उनकी बातचीत होती है और उसके बाद चारों ने हथियार निकाले और रिंकू पर गोलियों की बारिश शुरू कर दी. एक के बाद एक 15 गोलियां रिंकू के शरीर पर दागी गईं. रिंकू खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा. गोलियों की आवाज से क्षेत्र में दहशत फैल गई. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए.

Advertisement
Woman home guard son shot in home Samastipur
  • 4/7

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले, जिसमें आरोपियों की तस्वीर कैद हो गईं. अब इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अपराधियों को तलाश रही है. 

Woman home guard son shot in home Samastipur
  • 5/7

रिंकू चौधरी की मां सुबोध चौधरी समस्तीपुर मंडल कारा में तैनात हैं, वहीं उसके पिता स्वर्गीय भूपेन्द्र चौधरी नगर परिषद में कर्मचारी थी. इस मामले को पुलिस जमीनी विवाद से जोड़कर देख रही है. वहीं घटना की जानकारी करने के बाद सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार के नेतृत्व में एसपी ने एसआईटी टीम का गठन कर घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं. 

Woman home guard son shot in home Samastipur
  • 6/7

रिंकू चौधरी की हत्या के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किए, जिसमें आरोपियों की पहचान कर ली गई है. बताया जा रहा है कि 15 से 20 दिन पहले से घटना को अंजाम देने के लिये अपराधियों द्वारा रिंकू चौधरी के घर के पास रैकी की जा रही थी. हालांकि घटना के बाद आस पड़ोस के लोग कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

Woman home guard son shot in home Samastipur
  • 7/7

सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने आज तक को बताया कि बीती रात घर मे घुस कर गोलीबारी की गई, जिसमें रिंकू चौधरी की हत्या हुई है. घटनास्थल का मुआयना किया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसके आधार पर कुछ अपराधियों की पहचान हुई है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

Advertisement
Advertisement