scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

शराब के नशे में महिला ने शख्स के सिर में गाड़ दिया चाकू, आंख निकालनी पड़ी बाहर

knife attack UK
  • 1/7

एक महिला पर चाकू से हमला करने के मामले में तीन साल की सजा सुनाई गई है. महिला ने छुरा घोंपकर एक शख्स को बुरी तरह घायल कर दिया था. छुरा शख्स के सिर में घुस गया था और बाद में उसकी एक आंख निकालनी पड़ी थी. इस मामले में महिला को अब जेल हुई है. 

(फोटो- नॉटिंघम पुलिस) 

knife attack UK
  • 2/7

दरअसल, ये मामला ब्रिटेन के नॉटिंघम का है. जहां एक महिला ने आदमी की आंखों के बीच इतनी जोर से छुरा घोंपा कि वो उसके सिर के बीचो-बीच घुस गया. चाकू लगने के बाद वो आदमी लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. 

(सभी फोटो- Getty Images) 

knife attack UK
  • 3/7

ये घटना पिछले साल जुलाई में हुई थी. शख्स पर 28 वर्षीय ब्रिटनी स्टोन ने चाकू से हमला कर दिया था. इस हमले में पीड़ित के सिर से काफी खून बह गया था और बाद में उसकी एक आंख तक निकालनी पड़ी थी. 
 

Advertisement
knife attack UK
  • 4/7

बता दें कि यह दोनों (महिला व पुरुष) नॉटिंघम में एक व्यक्ति के फ्लैट में शराब पी रहे थे. तभी किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया. इस बीच ब्रिटनी स्टोन ने किचन से चाकू लाकर आदमी पर हमला कर दिया. 

knife attack UK
  • 5/7

महिला ने इतनी जोर से शख्स पर हमला किया कि छुरा उसके सिर में घुस गया. मौके पर खून ही खून फैल गया. हालांकि, अस्पताल ले जाने पर शख्स की जान तो बच गई लेकिन डॉक्टर्स को उसकी एक आंख निकालनी पड़ी. आंख हमले में डैमेज हो गई थी. 

knife attack UK
  • 6/7

महिला को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया था. बाद में उसे गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने के आरोप में Nottingham Crown Court द्वारा दोषी ठहराया गया. 
 

knife attack UK
  • 7/7

मामले में नॉटिंघमशायर पुलिस के डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल पीटर बरोज़ ने कहा कि यह एक शातिर हमला था, जिसने पीड़ित को जिंदगी खराब कर देने वाली चोटों के साथ छोड़ दिया. उसके चेहरे पर जोरदार प्रहार के परिणामस्वरूप चाकू सिर में घुस गया था. उसे अपनी आंख निकलवानी पड़ी थी. 

Advertisement
Advertisement