scorecardresearch
 
Advertisement
क्राइम न्यूज़

UP: बेटी के प्रेमी को घर बुलाकर बिजली की तारों से जमकर पीटा, सिर पर बनाया 'चौराहा'

 युवक को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटा
  • 1/6

उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक युवक की पिटाई का मामला सामने आया है. गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव म्यायूं में रंजिश के चलते युवक को नामजदों ने कमरे में बंदकर, मुंह में कपड़ा बांधकर बेरहमी से पीटा. बताया जा रहा है कि युवक के बाल भी काटे गए फिर उसे जान से मारने की कोशिश की गई. पर वो किसी तरह से अपनी जान बचाने में कामयाब रहा.  

युवक को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटा
  • 2/6

दरअसल युवक की पिटाई प्रेम प्रसंग को लेकर की गई है. पीड़ित युवक को लड़की के परिवार  वालों ने फोन कर बहाने से बुलाया फिर घर में बंदर मुंह में कपड़ा ठूंसकर जानवरों की तरह उसे बेरहमी से लाठी, डंडों, बेल्ट और बिजली की तारों से पिटाई की. उसके सर पर उस्तरे से बाल काटकर चौराहा भी बना दिया. 

युवक को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटा
  • 3/6

किसी तरह से जान बचाकर युवक पुलिस थाने में पहुंचा और प्रेमिका के घरवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. लड़की के चार परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है.  

Advertisement
युवक को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटा
  • 4/6

पीड़ित युवक ने बताया कि वो गंजडुंडवारा कस्बे की रहने वाली एक लड़की से मोहब्बत करता था और जब लड़की के घर वालों को उनकी प्रेम कहानी के बारे में पता चला तो उन्होंने बीते 13 अगस्त की रात फोन कर उसे मिलने के लिए घर पर बुलाया था. पीड़ित ने बताया कि उसे इस बात की जरा भी जानकारी नहीं थी कि उसके साथ ऐसा बर्ताव किया जाएगा और उसे बेरहमी से मुर्गा बनाकर पीटा जाएगा. 

युवक को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटा
  • 5/6

पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए पीड़ित युवक का मेडिकल करवाया और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आईपीसी की धारा 307,  342,  323,  355,  352,  504,  506,  500 के तहत मामला दर्ज किया है. 

युवक को कमरे में बंदकर बेरहमी से पीटा
  • 6/6

एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बताया कि गजंडुडवारा थाना क्षेत्र में एक युवक की बेहरमी से पिटाई का मामला सामने आया है. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है एक लड़की के परिजनों  ने उसे फोन करके घर बुलाया. फिर लाठी, डंडों, बल्टे और बिजली के साथ से जमकर पीटा. इस मामले में धारा 307 सहित अन्य धाराओं में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें से तीन लोगों को लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश जारी है. 

Advertisement
Advertisement