लड़के अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए फूल, चॉकलेट या उसकी पसंदीदा चीज लेकर जाते हैं. लेकिन नगालैंड के दीमापुर में एक 25 साल का युवक अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए पिस्टल लेकर पहुंच गया. लड़की को अपने प्रेमी की यह हरकत पसंद नहीं आई और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.
(प्रतीकात्मक फोटो: Getty)
यह हैरान कर देने वाला मामला दीमापुर शहर के पदुमपुखुरी इलाके में मंगलवार शाम हुआ. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए किसी अन्य व्यक्ति से .22 कैलिबर की पिस्टल लेकर गया था.
(प्रतीकात्मक फोटो: Getty)
गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए फूल की जगह पिस्तौल ले जाने वाले शख्स से उसकी गर्लफ्रेंड जरा भी प्रभावित नहीं हुई और उसने सीधे को पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी. .22 कैबिर की अवैध पिस्टल के साथ कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया.
(प्रतीकात्मक फोटो: Getty)
पुलिस को आरोपी के पास से पिस्तौल के अलावा तीन जिंदा कारतूस भी मिले हैं. पुलिस अब आरोपी से उस शख्स के बारे में पूछताछ कर रही है, किस वजह से वो पिस्तौल और कारतूस लेकर अपनी प्रेमिका के पास गया था और उसकी असली मंशा क्या थी.
(प्रतीकात्मक फोटो: Getty)
दीमापुर पुलिस ने इस घटना की पूरी जानकारी ट्वीट के जरिए दी. पुलिस ने बताया कि एक 25 साल का नौजवान युवक अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के लिए फूल की जगह पिस्तौल लेकर गया था. पर गर्लफ्रेंड और पड़ोसियों को उसकी यह हरकत पसंद नहीं आई. गैरकानूनी ढंग से हथियार रखने के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.
(प्रतीकात्मक फोटो: Getty)