यूपी के अमरोहा में पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय एटीएम क्लोन गिरोह का पर्दाफाश किया है जो यूट्यूब पर एटीएम क्लोन करके ठगी करना सीख गए थे और ये गिरोह कई प्रदेशों में लोगों की खून पसीने की कमाई को आसानी से चुराने में लगा था. गिरोह के सदस्य यूपी, राजस्थान, हरियाणा, बिहार और बंगाल सहित कई राज्यों में घटनाओं को अंजाम देते थे.
(इनपुट- बी एस आर्य)
पुलिस ने इनके कब्जे से क्लोन एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, अवैध तमंचे और कार बरामद किए हैं. पुलिस ने ठगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. यह सभी आरोपी हरियाणा राज्य के हिसार जनपद के बताए जा रहे हैं.
पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने एटीएम क्लोन करना यू-ट्यूब से सीखा और इसके बाद इन ठगों ने एमएसआर-6 स्वाइप मशीन खरीदी और मशीन समेत एटीएम कार्ड लेकर थाने और पुलिस चौकियों से दूर कम भीड़भाड़ वाले इलाकों में एटीएम का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपनी बातों में उलझाकर उनके एटीएम को अपनी मशीन में स्वाइप करके एटीएम का पासवर्ड हासिल कर लेते थे. उसके बाद देर रात ट्रांजैक्शन करते थे.
आरोपियों ने स्वाइप मशीन एमएसआर-6 को अहमदाबाद से ऑनलाइन बुक करके मंगाया था. बाद में मोबाइल फोन में इएएसवाई एमएसआर एप को डाउनलोड करके यूट्यूब पर वीडियो देखकर स्वाइप मशीन को ब्लूटूथ से कनेक्ट करना सीखा.