scorecardresearch
 

UP: चर्च में सामूहिक धर्मांतरण मामला, तीन महिलाओं सहित 10 आरोपी गिरफ्तार

फतेहपुर में धर्मांतरण मामले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है. चर्च में प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया था. हरिहरगंज क्षेत्र के चर्च में 15 अप्रैल को सामूहिक धर्मांतरण की सूचना मिली थी. पुलिस ने हिंदू संगठनों के विरोध के बाद 55 लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन की धाराओं में मामला दर्ज किया था.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

यूपी के फतेहपुर में सामूहिक धर्मांतरण मामले में पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया है. कई दिनों पहले चर्च में प्रार्थना सभा के आड़ में धर्मांतरण का मामला सामने आया था. पुलिस ने हिंदू संगठनों के विरोध के बाद 55 लोगों के खिलाफ धर्म परिवर्तन की धाराओं में मामला दर्ज किया था. 

Advertisement

वहीं, पुलिस ने पहले ही धर्मांतरण के मास्टर माइंड पादरी सहित 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, इस पूरे घटनाक्रम में जो लोग भी शामिल होंगे, उन्हें भी जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा. फिलहाल, उनकी तलाश जारी है. 

सामूहिक धर्मांतरण की मिली थी सूचना 

दरअसल, हरिहरगंज क्षेत्र के चर्च में 15 अप्रैल को सामूहिक धर्मांतरण की सूचना मिली थी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने चर्च में धर्मांतरण की सूचना वीएचपी के कार्यकर्ताओं को दी गई थी. वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता चर्च के बाहर इकट्ठा हुए और चर्च का घेराव कर जमकर हंगामा किया.

वीएचपी के हंगामे के बाद मौके पर एसडीएम, सीओ और काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया था. मामला शांत करने के लिए जिले के कई थानों की पुलिस फोर्स को चर्च के बाहर तैनात कर दिया गया था. वहीं, वीएचपी और बजरंगदल के कार्यकर्ता चर्च के पादरी के खिलाफ कार्यवाई की मांग पर अड़ गए थे.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने चर्च के भीतर मौजूद 55 से ज्यादा लोगों को हिरासत में ले लिया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने 35 नामजद सहित 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ धर्मांतरण कराए जाने का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके साथ ही 26 लोगों को जेल भी भेज दिया गया था.

मगर, कोर्ट ने पुलिस द्वारा समुचित साक्ष्य पेश न करने पर पकड़े गए सभी अभियुक्तों को रिहा करने का आदेश दिया था. इसके बाद पुलिस ने कोर्ट के समक्ष पर्याप्त सबूत पेश करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई थी. 

ललौली थाना क्षेत्र में भी धर्मांतरण पर हुई गिरफ्तारी  

दूसरा मामला फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र में चर्च के अंदर प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण चल रहा था. यहां भी हिंदू संगठन के विरोध के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

इसके बाद सदर कोतवाली से 6 और ललौली थाना क्षेत्र से चार लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, इस मामले में कुल अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. शेष सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement