scorecardresearch
 

रक्षाबंधन के दिन चाकुओं से गोदकर 10वीं के छात्र की हत्या, 3 बहनों में था इकलौता भाई

Haryana News: हरियाणा के अंबाला में बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर 10वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र की हत्या कर दी. मृतक 3 बहनों में का इकलौता भाई था. उसके पिता की मौत हो चुकी है. 2 बहनों की शादी हो चुकी है. लवली ही परिवार का एक सहारा था. वह गांव के स्कूल में कक्षा 10वीं में पढ़ाई करता था. 

Advertisement
X
(फाइल- फोटो)
(फाइल- फोटो)

हरियाणा के अंबाला में बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर 10वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र की हत्या कर दी. जबकि उसका दोस्त इस हमले में बुरी तरह से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि दूसरे की गंभीर हालत को देखते हुए PGI चंडीगढ़  रेफर कर दिया गया. 

Advertisement

मृतक के परिजनों ने बताया कि लवली अपने दोस्त के साथ घूमने निकला था. इस दौरान गांव के कुछ युवकों ने इन पर चाकुओं से हमला कर दिया. घायल अवस्था में दोनों को अंबाला शहर के सिविल हॉस्पिटल लाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने लवली को मृत घोषित कर दिया और हनी को PGI रेफर कर दिया.

इस घटना के बाद से डडियाना गांव में राखी का त्योहार मातम में बदल गया. मृतक के परिजनों ने हत्यारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है. इस वारदात की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. 

परिजनों का कहना है कि इन बदमाशों ने पहले उस पर कई हमले किए हैं. मृतक नाबालिग 3 बहनों में का इकलौता भाई था. उसके पिता की मौत हो चुकी है. 2 बहनों की शादी हो चुकी है. लवली ही परिवार का एक सहारा था. वह गांव के स्कूल में 10वीं क्लास का छात्र था. 

Advertisement

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. DSP जोगिन्दर शर्मा ने बताया कि देर शाम सूचना मिली थी कि गांव डडियाना में दो गुटों में झगड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी.

इस घटना में एक नाबालिग युवक की मौत हुई है. अन्य को PGI रेफर कर दिया गया है. इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है, दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement