scorecardresearch
 

UP: एक ही परिवार के 11 भाई अंतरराज्यीय चोर, दो के पकड़े जाने के बाद हुआ खुलासा

बाराबंकी पुलिस ने इंटर स्टेट गैंग के दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इसका नाम प्रेम कुमार और अवधेश कुमार है. पुलिस के मुताबिक, ये चोर ग्यारह भाई हैं और इनमें से 10 भाई हिस्ट्रीशीटर हैं. पुलिस ने चोरों के पास से दो तमंचे, चार कारतूस, चोरी का मोबाइल और नकदी बरामद की है. ये मुंबई और यूपी में चोरी करते थे.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पुलिस ने एक ऐसे इंटर स्टेट गैंग (अंतरराज्यीय गिरोह) के दो चोरों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ में पता चला है कि उनका पूरा परिवार चोर है. ये 11 भाई हैं और उनमें से 10 हिस्ट्रीशीटर हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि ये लोग मुंबई और यूपी के कई जिलों में दुकानों का ताला तोड़कर चोरी करते थे. पुलिस को इनके पास से अवैध तमंचे, जिंदा कारतूस समेत 12 हजार नकद बरामद किए हैं.

पुलिस पूछताछ में बताया चोरी करने का तरीका

अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर राज्य के विभिन्न जनपदों सहित अन्य राज्यों में भी रेकी करते थे. इसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

आरोपियों ने लखनऊ के गुरुद्वारा सदर में आटा चक्की और मेडिकल स्टोर की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की थी. इन चोरों ने बाराबंकी के कुर्सी, देवा समेत कई थाना के इलाको में चोरी कर हड़कंप मचा दिया था.

लगातार हो रही चोरियों की शिकायत पर देवा पुलिस ने श्रावस्ती जिले के थाना मल्हीपुर में एक घर पर छापेमारी की. यहां प्रेम कुमार और अवधेश कुमार को पकड़ा, तो उन्होंने चोरी की बात को कबूल किया. ये दोनों चोर श्रावस्ती जिले के रहने वाले हैं.

Advertisement

एक ही परिवार से 10 हिस्ट्रीशीटर

पुलिस को वहां के थाने से पता चला कि ये चोर 11 भाई हैं. इसमें से 10 भाई हिस्ट्रीशीटर हैं और ये सभी एक ही परिवार के हैं. पकड़े गए चोर प्रेम और अवधेश ने पुलिस के चंगुल में आने के बाद सभी चोरियों के बारे बताया. 

दोनों चोरों ने बताया कि हम लोग सुबह के समय दुकानों का ताला तोड़कर नकदी सहित कीमती माल चोरी करते थे. पुलिस ने चोरों के पास से दो तमंचे, चार कारतूस, चोरी का मोबाइल और नकदी बरामद की है.

Advertisement
Advertisement