फरीदाबाद के तिगांव रोड स्थित प्रणब कन्या आश्रम की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां से एक 11 साल की बच्ची गायब हो गई है. इस बच्ची को 7 दिन पहले ही बाल कल्याण समिति ने आश्रम में छोड़ा था और दो दिन बाद ही बच्ची गायब हो गई. बच्ची कैसे गायब हो गई, इस बारे में अब तक कुछ भी जानकारी सामने नहीं आई है.
बताया जा रहा है कि बल्लभगढ़ तिगांव रोड स्थित प्रणब कन्या आश्रम से एक 11 साल की बच्ची रात में अचानक गायब हो गई. ये बच्ची करीब 7 दिन पहले फरीदाबाद के बाईपास रोड पर लावारिस हालत में मिली थी. बच्ची को एक सामाजिक संस्था ने पुलिस की मदद से शहर की बाल कल्याण समिति को सौंपा. बाद में बच्ची को देखभाल के लिए आश्रम भेज दिया गया.
बच्ची को 7 दिन पहले आश्रम भेजा गया था, लेकिन दो दिन बाद ही बच्ची रात में अचानक गायब हो गई. हैरानी की बात तो ये है कि बच्ची आश्रम के अंदर से गायब हुई है. आश्रम के मेन गेट पर ताले, चौकीदार और 8 सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बावजूद बच्ची के गायब होने के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी.
इस पूरे मामले में आश्रम की लापरवाही भी सामने आई है. हालांकि, एफआईआर दर्ज करा दी गई है और पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी है.