दिल्ली के नांगलोई इलाके में 11 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई. ऐसी आशंका भी जताई जा रही है कि हत्या से पहले मासूम के साथ बलात्कार भी किया गया. पुलिस को बच्ची की लाश बेहद खराब हालत में मिली. बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि 9 फरवरी को उसकी बेटी सुबह घर से स्कूल के लिए निकली थी लेकिन वापस नहीं लौटी. इस दौरान उन्होंने बच्ची को हर जगह ढूंढा पर वह कहीं नहीं मिली. इसके बाद स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक टेक्निकल जांच के दौरान उन्हें एक नंबर मिला, जिसके बाद पंजाब और मध्य प्रदेश के इलाकों में पुलिस ने छापेमारी की और एक संदिग्ध आरोपी रोहित उर्फ विनोद को पकड़ा.
पुलिस के मुताबिक 21 साल का आरोपी रोहित बेहद शातिर था और वह लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था. जिसकी वजह से पुलिस को उस तक पहुंचने में करीब 10 दिन लग गए. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे 21 फरवरी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पीड़ित बच्ची के साथ दोस्ती हो गई थी. इसके बाद वह किसी बहाने से 9 फरवरी को अपने साथ बच्ची को लेकर घेवरा के एक सुनसान इलाके में ले गया और उसकी हत्या कर दी. हत्या से पहले बच्ची के साथ रेप की आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टी हो पाएगी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने बच्ची की हत्या 9 फरवरी को ही कर दी थी. काफी समय हो जाने की वजह से लाश की हालत बेहद खराब हो चुकी थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी रोहित से पूछताछ के बाद ही बच्ची का शव बरामद किया गया है.