संत कबीर नगर में एक दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय मासूम की जान चली गई. बच्चा अपनी स्कूल बस से स्कूल से घर आ रहा था, लेकिन रास्ते में उसी बस के नीचे आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मामला संत कबीर नगर जिले के कोतवाली के अंतर्गत आने वाले मगहर कस्बे का है. 11 वर्षीय आयुष रोज स्कूल की बस स ही स्कूल जाता और आता था. घर को नजदीक देखकर आयुष उतरने के लिए, दरवाजे पर ही खड़ा था कि अचानक बस से गिर गया. बस की स्पीड तेज थी और वह बस के पिछले टायर के नीचे आ गया. बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद आसपास के लोग चीख-पुकार सुनकर इकट्ठा हो गए और रोड को जाम कर दिया.
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और परिजनों को एफआईआर दर्ज कराने का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. बाद में मामले की एफआईआर दर्ज की गई.
दर्ज एफआईआर के मुताबिक, बस की गति तेज थी और अचानक झटका लगने से बस का दरवाजा खुल गया और बच्चा जो अगली सीट पर बैठा था, वो दरवाजे के पास गिर गया. बस में बैठे लोगों ने बस रोकने के लिए भी कहा लेकिन बस ड्राइवर ने बस नहीं रोकी और बच्चा नीचे गिर गया. परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है, क्योंकि बस बिना कंडक्टर के ही चल रही थी.