झारखंड के सिमडेगा में 14 साल की नाबालिग लड़की ने बच्चे को जन्म दिया है. जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वास्थ्य हैं. अस्पताल ने इसकी सूचना बाल कल्याण समिति और पुलिस को दी. बाल कल्याण समिति के पहल पर सिमडेगा के महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
शादी के दबाव पर आरोपी फरार
पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले जयराम नायक ने डरा धमका कर उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाया था. वह जब गर्भवती हो गई, तो गांव में एक बैठक हुई. इसमें ग्रामीणों ने युवक पर शादी का दबाव बनाया. इसके बाद युवक गांव से फरार हो गया. लड़के के परिजनों का कहना है कि वह कमाने दूसरे शहर गया है.
माता-पिता ने बंद करा दिया स्कूल जाना
दरअसल, युवती के माता-पिता को पता चला कि उनकी बेटी गर्भवती है, तो उन्होंने उसका स्कूल जाना भी बंद करा दिया. वह घर में ही रहने लगी. इस दौरान युवती के भाई की तबीयत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया. लड़की जब भाई को देखने अस्पताल पहुंची, तो वहां काम करने वाली महिला नर्स की नजर नाबालिग पर पड़ गई.
बाल कल्याण समिति और पुलिस को दी जानकारी
नर्स को शक हुआ कि वह गर्भवती है और खून की भी कमी है. उसकी जांच कराई गई, तो खून की कमी की जानकारी मिली. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और खून चढ़ाया गया. इसी दौरान नाबालिग को प्रसव पीड़ा होने लगी. इसके बाद उसने नॉर्मल डिलीवरी से बेटे को जन्म दिया. अस्पताल प्रशासन ने नाबालिग के मां बनने की जानकारी पुलिस और बाल कल्याण समिति को दी.
जानकारी मिलते ही बाल कल्याण समिति के सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे. मामला बाल कल्याण समिति के पहल पर सिमडेगा के महिला थाने में दर्ज कर लिया गया है. दरअसल, नाबालिग के घरवालों ने गर्भवती होने की जानकारी पुलिस में शर्म और लोक लज्जा के कारण नहीं दी थी.