कर्नाटक के बागलकोट में टीचर द्वारा स्कूल से निकालने की धमकी दिए जाने के बाद 14 साल की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दरअसल जिस महिला टीचर ने छात्रा को स्कूल से निकलवाने की धमकी दी थी उसे शक था कि छात्रा ने उसके पर्स से 2000 हजार रुपये चुराए हैं.
यह मामला बागलकोट के कदमपुरा में सरकारी हाई स्कूल का है जहां शिक्षिका जयश्री मिश्री कोटी और हेडमास्टर केएच मुजावर पर लड़की को टीसी देने की धमकी देने का आरोप लगा है.
इसके बाद आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 साल की लड़की ने अपनी जान दे दी. छात्रा की मौत के बाद उसके माता-पिता ने थाने में जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें स्कूल के टीचर और हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि टीचरों के इस व्यवहार से परेशान होकर छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया.
मृतक छात्रा के माता-पिता ने दावा किया है कि उन्हें इस घटना के बारे में तब तक पता नहीं था जब तक कि पीड़िता की बहन ने अंतिम संस्कार के बाद उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी. यह घटना 15 मार्च को हुई थी और छात्रा 16 मार्च को मृत पाई गई थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिक्षक और हेडमास्टर ने कथित पैसों की चोरी को लेकर लड़की को डांटा जिसके बाद उसने चुराए गए 2000 रुपये वापस कर दिए थे. इसके बाद मृतक छात्रा की बहन ने माता-पिता को भी इस बारे में बता दिया था जिसके बाद उन्होंने भी उसे डांटा था. इसके बाद जब 16 मार्च को घर पर कोई नहीं था तो बच्ची ने परेशान होकर अपना जान दे दी थी.