scorecardresearch
 

2000 रुपये की चोरी को लेकर टीचर और हेडमास्टर ने छात्रा को डांटा, लड़की ने घर आकर कर ली खुदकुशी

कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल में टीचर और हेडमास्टर द्वारा पैसे चोरी का आरोप लगाने और स्कूल से निकालने की धमकी दिए जाने के बाद एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली. स्कूल की महिला टीचर ने 14 साल की छात्रा पर उसके पर्स से 2000 रुपये चोरी करने का आरोप लगाया था जिसके बाद उसे हेडमास्टर ने भी डांटा था और टीसी देने की धमकी दी थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

कर्नाटक के बागलकोट में टीचर द्वारा स्कूल से निकालने की धमकी दिए जाने के बाद 14 साल की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दरअसल जिस महिला टीचर ने छात्रा को स्कूल से निकलवाने की धमकी दी थी उसे शक था कि छात्रा ने उसके पर्स से 2000 हजार रुपये चुराए हैं.

Advertisement

यह मामला बागलकोट के कदमपुरा में सरकारी हाई स्कूल का है जहां शिक्षिका जयश्री मिश्री कोटी और हेडमास्टर केएच मुजावर पर लड़की को टीसी देने की धमकी देने का आरोप लगा है.

इसके बाद आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली 14 साल की लड़की ने अपनी जान दे दी. छात्रा की मौत के बाद उसके माता-पिता ने थाने में जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें स्कूल के टीचर और हेडमास्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि टीचरों के इस व्यवहार से परेशान होकर छात्रा ने आत्मघाती कदम उठा लिया. 

मृतक छात्रा के माता-पिता ने दावा किया है कि उन्हें इस घटना के बारे में तब तक पता नहीं था जब तक कि पीड़िता की बहन ने अंतिम संस्कार के बाद उन्हें घटना की जानकारी नहीं दी.  यह घटना 15 मार्च को हुई थी और छात्रा 16 मार्च को मृत पाई गई थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

वहीं पुलिस सूत्रों ने बताया कि शिक्षक और हेडमास्टर ने कथित पैसों की चोरी को लेकर लड़की को डांटा जिसके बाद उसने चुराए गए 2000 रुपये वापस कर दिए थे. इसके बाद मृतक छात्रा की बहन ने माता-पिता को भी इस बारे में बता दिया था जिसके बाद उन्होंने भी उसे डांटा था. इसके बाद जब 16 मार्च को घर पर कोई नहीं था तो बच्ची ने परेशान होकर अपना जान दे दी थी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement