दिल्ली के मदनपुर खादर में जन्मदिन की पार्टी में एक 15 साल के लड़के की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद नाबालिग को लोहे की रॉड से इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
सरिता विहार के रहने वाले 15 साल की फैजान अली के परिजनों ने बताया कि वह अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था. मृतक के एक परिचित ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके बेटे को किसी ने पीटा है और वह राजस्थानी कैंप में लहूलुहान अवस्था में पड़ा है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई.
पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला जिस पार्टी में फैजान अली गया था वहां पर उसका दोस्त मोनू भी मौजूद था पार्टी में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और 18 के मोनू ने लोहे की रॉड से फैजान पर हमला कर दिया. उसकी इस कदर पिटाई की गई कि फैजान बेहोश होकर गिर पड़ा.
पुलिस ने मोनू की तलाश शुरू की तो पता चला वह राजस्थानी कैंप में रहता है और अंडे की दुकान लगाता है. पुलिस ने मोनू को उसके एक दोस्त के घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मृतक फैजान अली के पिता फरजंद अली और आरोपी मोनू से पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि दोनों के बीच किस बात का विवाद था. आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.