scorecardresearch
 

Delhi News: बर्थडे पार्टी में गए लड़के को पीट-पीटकर मार डाला, मामूली विवाद के बाद हुआ था झगड़ा

दिल्ली के मदनपुर खादर में जन्मदिन की पार्टी में एक 15 साल के लड़के की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि वो अंडे की दुकान चलाता है. इस घटना के बाद से मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

दिल्ली के मदनपुर खादर में जन्मदिन की पार्टी में एक 15 साल के लड़के की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर युवक की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के बाद नाबालिग को लोहे की रॉड से इतना पीटा गया कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

सरिता विहार के रहने वाले 15 साल की फैजान अली के परिजनों ने बताया कि वह अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था. मृतक के एक परिचित ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके बेटे को किसी ने पीटा है और वह राजस्थानी कैंप में लहूलुहान अवस्था में पड़ा है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उसकी मौत हो गई. 

पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला जिस पार्टी में फैजान अली गया था वहां पर उसका दोस्त मोनू भी मौजूद था पार्टी में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और 18  के मोनू ने लोहे की रॉड से फैजान पर हमला कर दिया. उसकी इस कदर पिटाई की गई कि फैजान बेहोश होकर गिर पड़ा. 

पुलिस ने मोनू की तलाश शुरू की तो पता चला वह राजस्थानी कैंप में रहता है और अंडे की दुकान लगाता है. पुलिस ने मोनू को उसके एक दोस्त के घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मृतक फैजान अली के पिता फरजंद अली और आरोपी मोनू से पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि दोनों के बीच किस बात का विवाद था. आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement