उत्तर प्रदेश के अमेठी में दिल झकझोर देने वाली घटना सामने आई है. 16 साल की नाबालिग जिंदा जला दिया गया. युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. बुरी तरह से झुलसी नाबालिग की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पांच नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
दरअसल, रोंगटे खड़े करने वाली यह घटना अमेठी के जनपद बाजार शुक्ल के बैंक ऑफ बड़ौदा के बगल की है. 16 साल की नाबालिग अपने घर पर मौजूद थी. पीड़ित पिता के पुलिस को दिए शिकायती आवेदन के अनुसार बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 2-3 बजे के बीच फैजान, जावेद, गुफरान, प्रिंस पाल, रामबहादुर यादव सहित कुछ मेरे घर की छत पर पहुंचे थे. छत पर बेटी थी. इन लोगों ने उसे जिंदा जला दिया.
छत पर जिंदा जला दी गई नाबालिग
छत पर आग की लपटें देख मेरे भतीजे ने हमें बताया. हम लोग जब छत पर पहुंचे तो यह सभी कूद कर भागने लगे. मेरी बेटी आग की लपटों में घिरी थी. बुरी तरह से झुलसी हुई बेटी को हम लोग अस्पताल लेकर पहुंचे थे. यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पांच नामजद सहित आठ के खिलाफ केस दर्ज
घटना के बाद से नाबालिग के परिवार में मातम छाया हुआ है. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने फैजान, जावेद, गुफरान, रामबहादुर यादव सहित तीन अज्ञात लोगों पर धारा 302 और 147 के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
यह है एसपी और सीओ का कहना
मुसाफिरखाना सर्किल सीओ गौरव सिंह का कहना है कि नाबालिग लड़की को जिंदा जलाकर मारने की बात सामने आई है. परिवार की शिकायत पर केस दर्ज किया है. आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है.
वहीं, घटना पर अमेठी एसपी ईलामारन का कहना है कि जनपद के थाना बाजारशुक्ल थाने के अंतर्गत एक लड़की आग लगने से झुलस हो गई थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिवारजनों के तहरीर पर पांच अज्ञात और तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी पोस्टमार्टम रिपोर्टऔर अन्य साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.