scorecardresearch
 

जादू टोना के संदेह में दंपति को जलाया जिंदा, अब 17 लोगों को मिली ये सजा

ओडिशा के कलिंग नगर में जादू-टोना के संदेह में एक दंपति को जिंदा जलाने के मामले में कोर्ट ने 17 लोगों को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने इन सभी दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. ये घटना करीब तीन साल पुरानी है जिसमें पति-पत्नी दोनों की मौत हो गई थी. आरोपियों ने उनके घर में आग लगा दी थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

जादू-टोना के संदेह में एक शख्स को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में कोर्ट ने अब 17 लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मामला ओडिशा के जाजपुर इलाके का है.

Advertisement

ओडिशा के जाजपुर में करीब तीन साल पहले ये घटना हुई थी. अब अदालत ने जादू-टोना करने के संदेह में जोड़े को जलाकर मार डालने के मामले में यह सजा सुनाई है.

17 लोगों को दोषी ठहराने के बाद, जाजपुर रोड के अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश हृषिकेश आचार्य ने गुरुवार को सभी 17 आरोपियों को सजा के साथ सभी पर 10,000-10000 रुपये का जुर्माना लगाया है.

कब हुई थी ये घटना

दरअसल यह घटना 7 जुलाई, 2020 की है जहां देर रात कलिंग नगर इलाके के निमापाली गांव में कई ग्रामीण एक दंपति के घर में घुस गए. 

लोगों ने  शैला बलमुज और सांबरी बलमुज पर जादू टोना करने के शक में हमला कर दिया. जिस वक्त यह हमला किया गया था उस वक्त पति-पत्नी घर में सोये हुए थे.

बाद में उन्होंने दंपति के घर में आग लगा दी जिसमें व्यक्ति और उसकी पत्नी की जलकर मौत हो गई. घटना के बाद इस मामले में कलिंग नगर पुलिस ने केस दर्ज कर 17 लोगों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement

अब कोर्ट ने इसी मामले में सभी को दोषी करार दिया है. सरकारी वकील रजत कुमार राउत के अनुसार, अदालत ने 20 गवाहों और अन्य सबूतों की जांच के बाद अपना फैसला सुनाया.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement