Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 17 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंग रेप करने का का सनसनीखेज मामला सामने आया है. गैंगरेप में शामिल दो आरोपी कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाह के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. घटना के बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर से एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है. यह पूरा घटनाक्रम 21 नवंबर का बताया गया है.
एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने मीडिया को बताया कि मोतीझील इलाके में रहने वाली एक 17 साल की नाबालिग लड़की ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि चार आरोपियों ने पहले उसका अपहरण किया और फिर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता की सोशल मीडिया पर सरविंद कुशवाह के साथ एक साल पहले दोस्ती हुई थी. 21 नवंबर को सरविंद कुशवाह समेत चार लोगों ने नाबालिग का अपहरण किया और उसे पुरानी छावनी इलाके में स्थित मोतीझील के पानी प्लांट पर ले गए. यहां गैंगरेप किया गया. पीड़िता के साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई.
पीड़िता ने इस बात की शिकायत पुरानी छावनी थाने में पहुंचकर की, जिस पर से पुरानी छावनी थाना पुलिस ने सरविंद कुशवाह, रामू कुशवाह, छोटे खान और एक अज्ञात आरोपी समेत चार आरोपियों पर धारा 363, 366, 376, 377, 323, 294, 506, 34 और एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.
बताया यह भी जा रहा है कि आरोपियों में दो आरोपी सरविंद कुशवाह और रामू कुशवाह सुमावली विधानसभा से कांग्रेस विधायक अजब सिंह कुशवाहा के रिश्तेदार हैं. एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि आरोपी कांग्रेस विधायक के रिश्तेदार हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
एएसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि किशोरी ने आकर थाने पर शिकायत की है कि सोशल मीडिया फ्रेंड ने 4 लोगों के साथ मिलकर मोतीझील पानी के टंकी पर ले जाकर उसका गैंगरेप किया. प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. किशोरी का मेडिकल कराया गया है.