scorecardresearch
 

सुसाइड नोट में यौन शोषण की बात ल‍िखकर छात्रा ने की आत्महत्या, मृतका की मां बोली- केमिस्ट्री टीचर पर शक

तम‍िलनाडु के करुर ज‍िले में शुक्रवार की रात एक 17 वर्षीय छात्रा ने सुसाइड कर ल‍िया. उसके कमरे से बरामद सुसाइड नोट में दावा किया क‍ि वह इस यौन शोषण की अंत‍िम श‍िकार होनी चाह‍िए. वह इसमें शामिल लोगों की पहचान उजागर करने से डर रही है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 साल की छात्रा ने पंखे से लटककर क‍िया सुसाइड
  • सुसाइड नोट में बताई वजह, पुल‍िस ने भी क‍िया परेशान

तम‍िलनाडु में एक 17 वर्षीय छात्रा ने सुसाइड नोट में दावा किया क‍ि उसका यौन शोषण हुआ और वह इसमें शाम‍िल लोगों की पहचान उजागर करने से डरती है. छात्रा की मां ने भी स्कूल की संलिप्तता का आरोप लगाया और यह भी कहा कि उसे जल्दबाजी में अपने बच्चे का अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर किया गया. 

Advertisement

शुक्रवार को एनईईटी कोचिंग में शामिल होने के बाद वह करीब साढ़े पांच बजे स्कूल से लौटी और उस रात पंखे के हुक से लटका पाया गया. 

रसायन विज्ञान की कक्षाओं में भाग लेने से नाखुश थी बेटी 

मृतक छात्रा की मां ने कहा, "चार लोग पुलिस में शिकायत दर्ज कराने गए और तीन पर पुलिस ने हमला किया. हम रात को 10.30 बजे गए और सुबह 5.30 बजे तक बैठने के लिए कहा गया. हमें सुबह 10.30 बजे तक शव मिला और उन्होंने हमारी बेटी के शव को देखने नहीं द‍िया. मेरी बेटी ने अच्छी पढ़ाई की लेकिन रसायन विज्ञान की कक्षाओं में भाग लेने से नाखुश थी. वह यह भी कहती थी कि वह कक्षा में नहीं जाना चाहती है और मैंने रसायन विज्ञान की किताब फटी हुई देखी. इसलिए मुझे स्कूल पर संदेह है. वह खुशी-खुशी स्कूल गई लेकिन जब वह लौट रही थी तो वह उदास थी. मुझे रसायन शास्त्र के टीचर पर शक है."

Advertisement

कांग्रेस सांसद जोथिमणि भी परिवार के पास जाकर शोक व्यक्त करने पहुंचीं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया है. जोथिमणि ने कहा, "इंस्पेक्टर कन्नधासन ने उनके साथ आरोपियों की तरह व्यवहार किया और जाहिर तौर पर उनके साथ आए उनके एक रिश्तेदार को भी मारा." इंस्पेक्टर कान्हाधासन का सशस्त्र रिजर्व में ट्रांसपर कर दिया गया और बाद में उसे सस्पेंड कर दिया गया. आगे की जांच चल रही है. 

 

Advertisement
Advertisement