scorecardresearch
 

घर में घुसे 3 लुटेरों से अकेले भिड़ी 20 साल की छात्रा, हिम्मत देख भाग निकले बदमाश

गुजरात के सूरत जिले (Surat Gujarat) में एक घर में रात के समय 3 लुटेरे घुस गए. परीक्षा होने की वजह से उस समय छात्रा पढ़ाई कर रही थी. छात्रा हिम्मत दिखाते हुए लुटेरों से भिड़ गई. लुटेरों ने छात्रा के हाथ में चाकू से हमला कर दिया. इसके बावजूद उसने लुटेरों को भागने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement
X
घर में घुसे तीन लुटेरों से अकेले भिड़ी 20 साल की छात्रा, मजबूर होकर भागे लुटेरे. (Photo: Aajtak)
घर में घुसे तीन लुटेरों से अकेले भिड़ी 20 साल की छात्रा, मजबूर होकर भागे लुटेरे. (Photo: Aajtak)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के सूरत जिले के पलसाना क्षेत्र की घटना
  • घायल छात्रा के हाथ में डॉक्टर ने लगाए 24 टांके

लड़कियों द्वारा सीखी गई आत्मरक्षा की तकनीक (Self-defense techniques) कितनी काम आ सकती है, इसका बड़ा उदाहरण गुजरात के सूरत (Surat Gujarat) से सामने आया है. सूरत ग्रामीण के पलसाना क्षेत्र के एक घर में लूट के इरादे से घुसे तीन लुटेरों का सामना पढ़ाई कर रही छात्रा से हो गया. छात्रा ने जान की परवाह किए बिना लुटेरों का सामना किया. वो घायल भी हो गई, इसके बावजूद हिम्मत दिखाकर लुटेरों को भागने पर मजबूर कर दिया.

Advertisement

घर में घुसे 3 लुटेरों से अकेले भिड़ी 20 साल की छात्रा, हिम्मत देख भाग निकले बदमाश. (Photo: Aajtak)

जानकारी के अनुसार, सूरत के पलसाना थाना क्षेत्र के चलथान इलाके में रात 1:30 बजे 3 लुटेरे चाकू लेकर घर में घुसे गए. घर में घुसने के लिए लुटेरों ने पहले मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़ दी. लुटेरों के घर में घुसने की आहट जैसे ही घर के एक कमरे में पढ़ाई कर रही 20 वर्षीय छात्रा रिया को लगी तो वो अलर्ट हो गई.

3 लुटेरों के सामने छात्रा ने नहीं हारी हिम्मत

घर में घुसे 3 लुटेरों से अकेले भिड़ी 20 साल की छात्रा, हिम्मत देख भाग निकले बदमाश. (Photo: Aajtak)

लूट के इरादे से घर में घुसे लुटेरे चाकू लेकर रिया की तरफ बढ़े तो उसने अपना बचाव करते हुए लुटेरों से भिड़ गई. तीन लुटेरों के सामने अकेली छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी. लुटेरों ने उस पर चाकू से वार कर दिया. हाथ से खून निकल रहा था, फिर भी उसने सामना किया. आवाज सुनकर उसके माता पिता और छोटी बहन भी जाग गई.

Advertisement

परीक्षा की वजह से रात में पढ़ रही थी छात्रा

छात्रा की हिम्मत देख लुटेरे मजबूर होकर भाग निकले. लुटेरों के हमले में घायल हुई रिया बारडोली के पाटीदार साइंस कॉलेज में पढ़ती है. परीक्षा के कारण रात में पढ़ाई कर रही थी. उसी समय घर के पिछले हिस्से से लुटेरे घुस आए थे. हालांकि कॉलेज में छात्र को सिखाई गई आत्मरक्षा तकनीक (Self-defense techniques) के कुछ स्टेप के आधार पर बिना किसी डर के लुटेरों का बहादुरी से सामना किया. लुटेरों का इरादा घर को लूटने का था.

एक लुटेरे ने छात्रा की छोटी बहन पर वार करने का प्रयास किया. वह तुरंत लुटेरे की ओर दौड़ी और उसे धक्का दे दिया. लुटेरे सिर्फ रसोई का एक डिब्बा ले सके बहादुर छात्रा को कडोदरा इलाके के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाय़ा गया. छात्रा के हाथ में 24 टांके लगाए गए हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement