लड़कियों द्वारा सीखी गई आत्मरक्षा की तकनीक (Self-defense techniques) कितनी काम आ सकती है, इसका बड़ा उदाहरण गुजरात के सूरत (Surat Gujarat) से सामने आया है. सूरत ग्रामीण के पलसाना क्षेत्र के एक घर में लूट के इरादे से घुसे तीन लुटेरों का सामना पढ़ाई कर रही छात्रा से हो गया. छात्रा ने जान की परवाह किए बिना लुटेरों का सामना किया. वो घायल भी हो गई, इसके बावजूद हिम्मत दिखाकर लुटेरों को भागने पर मजबूर कर दिया.
जानकारी के अनुसार, सूरत के पलसाना थाना क्षेत्र के चलथान इलाके में रात 1:30 बजे 3 लुटेरे चाकू लेकर घर में घुसे गए. घर में घुसने के लिए लुटेरों ने पहले मुख्य दरवाजे की कुंडी तोड़ दी. लुटेरों के घर में घुसने की आहट जैसे ही घर के एक कमरे में पढ़ाई कर रही 20 वर्षीय छात्रा रिया को लगी तो वो अलर्ट हो गई.
3 लुटेरों के सामने छात्रा ने नहीं हारी हिम्मत
लूट के इरादे से घर में घुसे लुटेरे चाकू लेकर रिया की तरफ बढ़े तो उसने अपना बचाव करते हुए लुटेरों से भिड़ गई. तीन लुटेरों के सामने अकेली छात्रा ने हिम्मत नहीं हारी. लुटेरों ने उस पर चाकू से वार कर दिया. हाथ से खून निकल रहा था, फिर भी उसने सामना किया. आवाज सुनकर उसके माता पिता और छोटी बहन भी जाग गई.
परीक्षा की वजह से रात में पढ़ रही थी छात्रा
छात्रा की हिम्मत देख लुटेरे मजबूर होकर भाग निकले. लुटेरों के हमले में घायल हुई रिया बारडोली के पाटीदार साइंस कॉलेज में पढ़ती है. परीक्षा के कारण रात में पढ़ाई कर रही थी. उसी समय घर के पिछले हिस्से से लुटेरे घुस आए थे. हालांकि कॉलेज में छात्र को सिखाई गई आत्मरक्षा तकनीक (Self-defense techniques) के कुछ स्टेप के आधार पर बिना किसी डर के लुटेरों का बहादुरी से सामना किया. लुटेरों का इरादा घर को लूटने का था.
एक लुटेरे ने छात्रा की छोटी बहन पर वार करने का प्रयास किया. वह तुरंत लुटेरे की ओर दौड़ी और उसे धक्का दे दिया. लुटेरे सिर्फ रसोई का एक डिब्बा ले सके बहादुर छात्रा को कडोदरा इलाके के निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाय़ा गया. छात्रा के हाथ में 24 टांके लगाए गए हैं. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.