scorecardresearch
 

वीडियो कॉल पर गाली दी, तो बहाने से बुलाया… लव ट्रांयगल में 20 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना गोकुलपुरी इलाके के भागरथी विहार इलाके की गली नंबर 11 लाखन चौक पर 20 साल के एक युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. कत्ल के पीछे लव ट्रांयगल सामने आया है. 

Advertisement
X
मृतक माहिर की फाइल फोटो.
मृतक माहिर की फाइल फोटो.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना गोकुलपुरी इलाके में 20 साल के एक युवक की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई. लव ट्रांयगल के चलते युवक का बेरहमी से कत्ल किया गया था. वारदात को भागरथी विहार इलाके की गली नंबर 11 लाखन चौक पर अंजाम दिया गया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 21 साल की एक लड़की अरमान और मृतक माहिर की कॉमन फ्रेंड थी. दोनों लड़कों से उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. एक दिन जब माहिर लड़की के घर पहुंचा, तो उसने उसे देखा कि वह अरमान से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी. इसके बाद माहिर ने अरमान को गाली दी. 

लड़की का फोन देने के बहाने माहिर को बुलाया

इसके बाद अरमान ने लड़की का फोन ले लिया था, ताकि वह माहिर से बात नहीं करे. इसके बाद अरमान ने लड़की का फोन उसे वापस देने के बहाने माहिर को फोन करके बुलाया. जब माहिर बताई गई जगह पर पहुंचा, तो अरमान, फैसल और समीर ने चाकू से गोदकर उसकी निर्मम हत्या कर दी. गाजियाबाद के रहने वाले 20 साल के माहिर उर्फ इमरान के पेट पर चाकू से कई वार किए गए थे.

Advertisement

मौके से पुलिस को मिला था खून से सना हुआ चाकू 

पुलिस ने बताया कि 27 दिसंबर की रात करीब नौ बजे लाखन चौक के पास एक युवक की चाकू मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि माहिर का शव भागीरथी विहार स्थित लाखन चौक के पास सड़क पर पड़ा था. पुलिस ने शव के पास से खून से सना चाकू बरामद किया था.

इसके बाद क्राइम टीम और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का दौरा किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया गया था. इसके साथ ही मृतक के परिजनों को वारदात के बारे में सूचना दी गई. परिजनों ने बताया कि माहिर दिल्ली के पहाड़गंज में एक फ्लेक्स बोर्ड की दुकान में काम करता था. मामले जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

भागीरथी विहार के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

तीनों आरोपी भागीरथी विहार के रहने वाले हैं. आरोपियों की पहचान 18 साल के अरमान खान पुत्र मोहम्मद हासिम के रूप में हुई है. वह एक जनरल स्टोर चलाता है. दूसरा आरोपी 21 साल का फैसल खान पुत्र शमशेर खान है. वह एलसीडी टीवी की मरम्मत करने वाली एक दुकान में काम करता है. तीसरा आरोपी 19 साल का समीर उर्फ बालू पुत्र शेर मोहम्मद है. वह एक स्क्रैप डीलर के साथ काम करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement