scorecardresearch
 

Vaishali: चेकिंग के दौरान कार से 22 किलो सोने-चांदी के जेवर बरामद, दो गिरफ्तार

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वैशाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान आई-20 कार से 22 ​किलो सोने-चांदी के आभूषण बरामद किये हैं.

Advertisement
X
आई-20 कार से 22 ​किलो सोने-चांदी के आभूषण बरामद (फोटो आजतक)
आई-20 कार से 22 ​किलो सोने-चांदी के आभूषण बरामद (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वाहन चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता
  • 22 ​किलो सोने-चांदी के आभूषण बरामद

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वैशाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान आई-20 कार से 22 ​किलो सोने-चांदी के आभूषण बरामद किये हैं. पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement

वैशाली जिले में तीसरे चरण का मतदान चल रहा था. चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके, इसके लिए पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस टीम ने महुआ विधानसभा क्षेत्र के समस्तीपुर रोड पर छतवारा के पास चेकिंग के दौरान एक कार को पकड़ा. 

22 ​किलो सोने-चांदी के आभूषण मिले

इस कार की तलाशी के दौरान पुलिस को 22 ​किलो सोने-चांदी के आभूषण मिले. इतनी बड़ी मात्रा में जेवरात मिलने के बाद पुलिस ने कार सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया. कार सवारों को पुलिस पकड़कर थाने ले आई, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है. 

देखें: आजतक LIVE TV

वहीं इस मामले में वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि कार सवार बैग में रखकर ये जेवरात ले जा रहे थे. दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में इनके पास ये जेवरात कहां से आये. अभी तक आरोपी पुलिस को ऐसा कुछ भी नहीं दिखा पाये हैं, जिससे यह आभूषण लीगल घोषित किये जा सकें. पकड़े गये दोनों आरोपी समस्तीपुर के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़े

Advertisement
Advertisement