बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. वैशाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान आई-20 कार से 22 किलो सोने-चांदी के आभूषण बरामद किये हैं. पुलिस ने दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
वैशाली जिले में तीसरे चरण का मतदान चल रहा था. चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी न हो सके, इसके लिए पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी. इसी क्रम में पुलिस टीम ने महुआ विधानसभा क्षेत्र के समस्तीपुर रोड पर छतवारा के पास चेकिंग के दौरान एक कार को पकड़ा.
22 किलो सोने-चांदी के आभूषण मिले
इस कार की तलाशी के दौरान पुलिस को 22 किलो सोने-चांदी के आभूषण मिले. इतनी बड़ी मात्रा में जेवरात मिलने के बाद पुलिस ने कार सवार दो लोगों को हिरासत में ले लिया. कार सवारों को पुलिस पकड़कर थाने ले आई, जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है.
वहीं इस मामले में वैशाली एसपी मनीष ने बताया कि कार सवार बैग में रखकर ये जेवरात ले जा रहे थे. दोनों लोगों से पूछताछ की जा रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में इनके पास ये जेवरात कहां से आये. अभी तक आरोपी पुलिस को ऐसा कुछ भी नहीं दिखा पाये हैं, जिससे यह आभूषण लीगल घोषित किये जा सकें. पकड़े गये दोनों आरोपी समस्तीपुर के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़े