दिल्ली के लुटियन जोन स्थित एक पांच सितारा होटल में 27 वर्षीय महिला से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने अया है. कनॉट प्लेस थाना पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान 48 वर्षीय मनोज शर्मा के रूप में हुई है. पीड़िता का आरोप है कि गत 18 सितंबर की रात को शंग्रीला होटल के रूम में उसके साथ गैंगरेप किया गया.
जानकारी के मुताबिक होटल में उस वक्त एक महिला समेत छह लोग मौजूद थे. एक महिला ने भी आरोपियों का सहयोग किया. एक आरोपी पटियाला हाउस कोर्ट से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
नई दिल्ली जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक पीड़िता महिला दिल्ली के साकेत इलाके में रहती है. वह टूरिस्ट गाइड है और ई-टिकट बुकिंग का भी काम करती है. उसे रुपयों की जरूरत थी. दिसंबर के पहले सप्ताह में महिला आरोपी मनोज के संपर्क में आई थी. मनोज ने उसे लोन दिलाने का वादा किया था. पीड़ित महिला का आरोप है कि 18 सितंबर को मनोज ने उसे फोन कर मिलने के लिए वीपी हाउस बुलाया. लेकिन बाद में फोन कर शंग्रीला होटल में बुला लिया. महिला रात करीब 9.30 बजे होटल में बताए हुए रूम में पहुंच गई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला का आरोप है कि रूम में उस वक्त आरोपी मनोज के अलावा चार अन्य पुरुष और एक महिला मौजूद थी. सभी शराब पी रहे थे. उन्होंने पीड़िता को भी शराब पीने के लिए दी. जब महिला बेसुध होने लगी तो होटल के कमरे में ही उसके साथ गैंगरेप किया गया. बाद में उसे रात करीब एक बजे गाड़ी से साकेत इलाके में छोड़ दिया गया. उस वक्त पीड़ित महिला नशे में थी. होश में आने के बाद महिला ने शनिवार को पीसीआर कॉल कर अपने साथ गैंगरेप की सूचना दी. उसने अपने साथ मारपीट का भी आरोप लगाया है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक कनॉट प्लेस थाने में मुकदमा दर्ज एसीपी सिद्धार्थ जैन के नेतृत्व में इंस्पेक्टर इंद्र कुमार झा की टीम का गठन किया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोज को दबोच लिया है. आरोपी शेख सराय मालवीय नगर का रहने वाला है. वह पेशे से कांट्रेक्टर है. जांच में पुलिस को पता चला है कि होटल के कमरे को दो बिजनेसमैन ने बुक कराया था. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. आरोपी दिल्ली और दिल्ली के बाहर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.