लापता और अगवा हुए बच्चों के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पिछले 59 दिनों में दिल्ली के रोहिणी में गायब हुए 39 बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है. इनमें 28 लड़कियां भी शामिल हैं. पुलिस ने इन बच्चों का पता लगाने के लिए एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया था.
पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि रोहिणी के अमन विहार, प्रेम नगर, कंझावला, बेगमपुर, केएनके मार्ग, प्रशांत विहार, बुद्ध विहार, उत्तरी रोहिणी और विजय विहार इलाके से लापता इन बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाया गया है. इन बच्चों के गायब होने की सूचना मिलते ही स्थानीय थानों की पुलिस सक्रिय थी.
उन्होंने बताया कि सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच की गई. अपहृत बच्चों और संदिग्धों की तस्वीरें ऑटो, ई-रिक्शा, बस चालकों और कंडक्टरों को दिखाई गई, ताकि गतिविधियों का पता लगाया जा सके. इस अभियान में स्थानीय मुखबिरों को भी शामिल किया गया. नजदीकी थानों और अस्पतालों को भी सूचित किया गया.
अमन विहार में 14 से 17 साल की उम्र की 3 लड़कियों समेत पांच बच्चों को बचाया गया. प्रेम नगर में 12 से 16 साल की उम्र की 4 लड़कियों समेत 6 बच्चों को, कंझावला में 11 से 17 साल की उम्र की 6 लड़कियों समेत 7 बच्चों को और बेगमपुर में 11 से 17 साल की उम्र की 2 लड़कियों समेत 4 बच्चों को बचाया गया.
एसीपी ने आगे बताया कि केएनके मार्ग में 15 से 16 साल की उम्र की लड़की समेत 2 बच्चों को, प्रशांत विहार में 14 से 15 साल की उम्र की 2 लड़कियों को, बुध विहार में 12 से 17 साल की उम्र की 5 लड़कियों समेत 7 बच्चों को, नॉर्थ रोहिणी में 15 साल की लड़की और विजय विहार में 13 से 16 साल की उम्र की 4 लड़कियों समेत 5 बच्चों को बचाया गया. ये सभी बच्चे इसी साल 1 जनवरी से 28 फरवरी के बीच लापता या अगवा हुए थे. सभी अब अपने परिवार के पास हैं.
बताते चलें कि पिछले साल जुलाई में दिल्ली पुलिस ने एक साल के एक लापता बच्चे को सकुशल बरामद किया था. पुलिस ने बच्चों की तस्करी में शामिल एक रैकेट का भी पर्दाफाश किया था. इस मामले में एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और तीन अन्य महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था. बच्चे का सौदा 3.30 लाख में हुआ था.
तत्कालीन पुलिस उपायुक्त जिम्मी चिराम ने बताया था कि पुलिस टीम ने बच्चे को मथुरा की एक दंपति के कब्जे से बरामद किया. उस दंपति को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. 8 जुलाई को सुल्तानपुरी थाने में कंझावला रोड से लापता बच्चे के बारे में सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया था.