पश्चिम बंगाल के हुगली में बिजली विभाग के कर्मियों की बेरहमी से पिटाई कर दी. मामला देवानंदपुर पंचायत इलाके के चंदनपुर का है. पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चंदनपुर में जब पश्चिम बंगाल बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी वहां लाइन काटने गए तो गांव के कुछ लोगों ने उन्हें खंभे से बांध दिया. फिर लाठी-डंडों और लोहे की रोड से उनकी पिटाई की.
इसके साथ ही उन्हें सभी ने मिलकर लात और घूंसे भी मारे. गुस्साए लोगों ने उनके मोबाइल और वैन की चाबियां भी छीन लीं. इस घटना में बिजली विभाग के 3 कर्मचारी घायल हो गए जिनमें से 2 की हालत गंभीर है. घायल बिजली कर्मचारियों का चूचड़ा के इमामबाड़ा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि जैसे ही उन्हें इस घटना की जानकारी मिली तो तुरंत भारी पुलिस बल को वहां भेजा गया. पुलिस बल ने गुस्साए लोगों को काबू किया और घायल बिजली कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
अन्य आरोपियों की तलाश जारी
उन्होंने बताया कि घायल बिजली कर्मचारी साधन दास को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. जबकि बबलू सरदार और तापस अधिकारी की हालत अभी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वाले मुख्य अभियुक्त अभिजीत पाल को गिरफ्तार करके बाकी आरोपियों की तलाश अभी जारी है.
(इनपुट: भोलानाथ)