scorecardresearch
 

J&K: शादी समारोह में जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत, 10 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.

Advertisement
X
दुर्घटनास्थल पर जमा लोग- फोटो इंडिया टुडे
दुर्घटनास्थल पर जमा लोग- फोटो इंडिया टुडे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी समारोह में जा रहे थे लोग
  • घटना उधमपुर जिले के रामनगर तहसील की है

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बस में सवार लोग किसी शादी समारोह में जा रहे थे. ये घटना उधमपुर जिले के रामनगर तहसील की है.

Advertisement
घटना स्थल पर एकत्रित लोग
घटना स्थल पर एकत्रित लोग


केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख
बस दुर्घटना पर केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा, उधमपुर जिले के रामनगर क्षेत्र के मजौरी में सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर दुख हुआ. अभी मैंने डीसी कृतिका ज्योत्सना से बात की है. वह मुझे लगातार अपडेट कर रही हैं.

उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. घायलों की हर संभव सहायता की जा रही है. जिन्हें आगे के इलाज के लिए रेफर करने की आवश्यकता है, उन्हें ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

मृतकों को पांच लाख और घायलों को 50,000 की राशि
जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल के ऑफिस से ट्वीट कर बताया गया कि बस हादसे में जान गंवाने वाले के परिवार को पांच लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की राशि दी जाएगी. इसके अलावा घायलों के इलाज का खर्च केंद्र शासित प्रदेश सरकार उठाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement