महाराष्ट्र के पालघर में दो अज्ञात लोगों ने एक 33 वर्षीय बिल्डर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शनिवार की है. बिल्डर की हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है.
मृतक विरार इलाके के मनवेलपाड़ा में एक सुपरमार्केट के पास खड़ा था. तभी दो स्कूटर सवार उसके पास आए और उस पर चार राउंड फायरिंग कर दी. गोली लगते ही बिल्डर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, हमलावर भी मौके से फरार हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मीरा-भायंदर वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में वसई विरार नगर निगम के एक पूर्व पार्षद समेत नौ लोगों के खिलाफ संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
फिलहाल अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन पुलिस ने फरार हमलावरों का पता लगाने के लिए कई टीमों का गठन किया है.
राजस्थान में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या
वहीं, राजस्थान के कोटा शहर के कैथूनीपोल थाना इलाके में शुक्रवार देर रात को भाजपा कार्यकर्ता विक्की आर्य की बदमाशों ने नृशंस हत्या कर दी. हमला करने वाले बदमाशों की संख्या 7-8 बताई गई, जिनमें से 5 बदमाशों को नामजद कर लिया गया है. हालांकि, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर 2 बदमाशों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
लोहे की पाइप और रोड से किया हमला
पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को हवाले कर दिया है. पुलिस का कहना है की भाजपा कार्यकर्ता की हत्या लोहे की पाइप और रोड से की गई है. डीएसपी अमर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि साबरमती कॉलोनी निवासी विक्की आर्य शुक्रवार रात को अपने घर से बाइक पर बाजार जाने के लिए निकला था. इस दौरान घात लगाकर बैठे बदमाशों ने विक्की पर हथियारों से हमला कर दिया. वारदात के बाद परिजन घायल विक्की को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.