ओडिशा में सेना में नौकरी दिलाए जाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पुलिस ने शनिवार को कहा कि सेना से बर्खास्त 34 साल के एक शख्स ने गंजम जिले में एक महिला को नौकरी दिलाने का वादा किया और उससे 1 लाख 25 हजार रुपये ठग लिए. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि धाराकोटे ब्लॉक के नंदीघर निवासी संतोष कुमार सेठी को पिछले साल धोखाधड़ी के दो मामलों में गिरफ्तार किए जाने के बाद सेना से बर्खास्त कर दिया गया था.
उन्होंने बताया कि जमानत पर बाहर आने के बाद, उसने महिला को अपनी आर्मी बैकग्राउंड के बारे में बताकर उससे दोस्ती की और उसे आर्मी कॉलेज में क्लर्क की नौकरी दिलाने का वादा करके 1.25 लाख रुपये ले लिए.
बरहामपुर के एसपी सरवना विवेक एम ने कहा कि चूंकि वह न तो उसे नौकरी दे सका और न ही पैसे लौटा सका, इसलिए महिला ने गोपालपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा, इसके बाद जांच शुरू की गई और सेठी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने कहा कि उन्हें संदेह है कि उसने नौकरी का वादा करके और भी लोगों को धोखा दिया होगा.