मुंबई के कुर्ला में स्काई वॉक पर एक महिला से छेड़खानी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया. उसकी जमकर पिटाई कर डाली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार रात करीब 8.30 बजे हुई. उपनगरीय चूनाभट्टी रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद महिला स्काईवॉक से एलबीएस रोड की ओर जा रही थी. तभी अंधेरे में एक व्यक्ति ने उसे पीछे से पकड़ लिया. उसने कहा कि वो उसकी पत्नी है. इसके बाद महिला शोर मचाने लगी, लेकिन उसने उसके बाल पकड़कर अपनी ओर खींचने की कोशिश करने लगा.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना के बाद कुछ राहगीरों ने आरोपी की पिटाई कर दी. उसे जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्वस्थ होने के बाद पुलिस गिरफ्तारी की कार्रवाही करेगी. आरोपी की पहचान गणेश प्रसाद (42) के रूप में हुई है, जो खार का रहने वाला है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बताते चलें कि महाराष्ट्र में इस वक्त महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है. ठाणे जिले के बदलापुर में दो बच्चियों के साथ स्कूल में यौन शोषण का मामला सामने आया था. इसके बाद लोगों ने बदलापुर रेलवे स्टेशन ब्लॉक कर दिया. इस मामले में लोगों के भयंकर विरोध प्रदर्शन के बाद हरकत में आई सरकार ने ताबड़तोड़ एक्शन लिए.
इसी तरह नवी मुंबई में दो नाबालिग लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है. दोनों किसी काम से स्टेशनरी की दुकान जा रही थी. इसी बीच रास्ते में एक शख्स ने दोनों को रोक लिया और उनके साथ छेड़खानी करने लगा. दोनों बच्चियों की उम्र 10 और 11 साल है. दोनों ने घर जाकर इसकी शिकायत कर दी. पीड़ित बच्चियों में से एक के पिता ने थाने केस दर्ज कराया है.
इसके बाद पुलिस ने पॉक्सो और भारतीय न्याय संहिता के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. आरोपी की पहचान संजय गायकवाड़ के रूप में की गई है. उसकी उम्र 48 साल है. उसने मंगलवार की रात 8 बजे के करीब रोड पर जा रही दोनों बच्चियों को रोककर छेड़खानी की थी. बच्चियों के साथ इस तरह सड़क पर चलते हुए छेड़खानी की घटना से लोगों में गुस्सा है.