महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) शहर से बेहद शर्मनाक घटना सामने आई है. यहां भैंस के बछड़े के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में 38 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि मामला शहर के डेक्कन इलाके का है.
स्थानीय लोगों ने शख्स को कथित रूप से बछड़े के साथ दुष्कर्म करते देखा और उसकी जमकर पिटाई कर डाली, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया. लेकिन पिटाई के कारण वह घायल हो गया था, जिसके चलते उसे सैसून अस्पताल पहुंचाया गया.
मामले को लेकर दक्कन थाने के एक वरिष्ठ निरीक्षक ने कहा, “स्थानीय लोगों द्वारा पेश किए गए सबूतों के आधार पर आरोपी शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 377 समेत अन्य प्रावधानों और पशु अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जानवर के साथ इस तरह का घिनौना कृत्य करने के लिए उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”
केरल में 3 लोगों ने गर्भवती बकरी से किया रेप
इससे पहले, केरल से भी ऐसा ही मिलता जुलता मामला सामने आया था. यहां एक गर्भवती बकरी का तीन लोगों ने रेप किया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया. होसदुर्ग पुलिस ने बताया कि बकरी चार महीने की गर्भवती थी और अगले महीने जन्म देने वाली थी.
दरअसल, यहां कोट्टाचेरी में एक होटल मालिक ने बकरे और गर्भवती बकरी को पाल रखा था. 30 मार्च की सुबह 1.30 बजे होटल के कर्मचारियों ने होटल के पीछे से शोरगुल सुना. जब वे वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि तीन लोग दीवार फांद कर भाग रहे हैं. हालांकि, उन्होंने सेंथिल नामक शख्स को पकड़ लिया.
इसके बाद जब वो उस जगह पर गए तो उन्होंने गर्भवती बकरी को मृत पाया. बकरी के शरीर पर यौन शोषण के संकेत मिले. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने पहले सेंथिल को गिरफ्तार किया. फिर जल्द ही दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया.