scorecardresearch
 

टॉफी का लालच देकर 4 साल की मासूम से रेप, आरोपी भी नाबाल‍िग

चार वर्षीय मासूम के साथ हुई हैवानियत. मासूम के साथ पड़ोसी ने रेप की वारदात को अंजाम द‍िया. आरोपी भी नाबालिग है.

Advertisement
X
Representative image
Representative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चार साल की मासूम के साथ रेप
  • 12 साल के नाबाल‍िग ने क‍िया रेप
  • टॉफी का लालच देकर की हरकत

राजस्थान के धौलपुर ज‍िले में एक चार साल की मासूम के साथ हैवान‍ियत का मामला सामने आया है. मासूम के साथ रेप एक 12 साल के नाबाल‍िग ने क‍िया. 

Advertisement

यह मामला धौलपुर ज‍िले के सैपऊ थाना इलाके में एक गांव का है, जहां 3 स‍ितंबर की देर शाम पड़ोसी 4 साल की मासूम को टॉफी का लालच देकर अपने घर ले गया और कमरे में ले जाकर अबोध मासूम के साथ रेप की घटना को अंजाम द‍िया. इसके बाद आरोपी पड़ोसी मासूम को उसी के घर छोड़ गया. 

जब मासूम की मां ने गुप्तांगों को गंभीर हालत में देखा तो होश उड़ गए और पर‍िजन मासूम को हॉस्प‍िटल ले गए. वहां उन्हें मालूम हुआ क‍ि बेटी के साथ गलत हुआ है. 

टॉफी का लालच देकर क‍िया रेप 

पुल‍िस को दी गई श‍िकायत में कहा गया क‍ि शुक्रवार देर शाम उसकी 4 साल की बेटी घर पर खेल रही थी. घर के पुरुष बाहर खेतों पर काम करने गए थे और मासूम की मां घरेलू कामकाज में लगी लगी हुई थी. इसी दौरान आरोपी पड़ोसी घर पहुंच गया और आंगन में खेल रही बच्ची को टॉफी का लालच देकर अपने साथ ले गया. 

Advertisement

आरोपी बच्ची को अपने घर के एक कमरे में ले गया जहां हैवान‍ियत की घटना को अंजाम द‍िया गया. उसके बाद आरोपी, बच्ची को उसके ही घर छोड़कर चला गया. जब मां ने बच्ची के गुप्तांग की नाजुक हालत देखी तो उसके होश उड़ गए और उसे हॉस्प‍िटल ले गए.

सैपऊ थाना एसएचओ परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि आरोपी करीब 12 वर्ष का नाबालिग बताया जा रहा है. बच्ची का मेडिकल करा दिया है और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.  

Live TV

 

Advertisement
Advertisement