scorecardresearch
 

यूपी: कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन में सपा MLC समेत 40 पर FIR

समाजवादी पार्टी के एमएलसी सज्जन सिंह समेत 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement
X
40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
40 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महामारी के दौरान एक होटल में चल रहा था कार्यक्रम
  • होटल मालिक और सपा एमएलसी समेत 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह साजन सहित कुल 40 लोगों पर गीता गार्डन होटल में सभा आयोजित कर कोविड गाइडलाइंस का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया. जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद उन्नाव पुलिस ने एफआईआर दर्ज की.

बताया जा रहा है कि 8 मई को शहर के दही चौकी स्थित गीता गार्डन होटल में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक कार्यक्रम किया था. महामारी के बीच सपाईयों के कार्यक्रम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया.  

जानकारी के मुताबिक होटल मालिक सुनील गुप्ता, सपा एमएलसी सुनील सिंह साजन, पूर्व एमएलसी अरुण शंकर शुक्ला, पूर्व विधायक उदयराज यादव, सपा जिलध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव समेत 35-40 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. उन्नाव की अजगैन थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है.   

बता दें कि यूपी में कोरोना संक्रमण भले ही कम हो रहा हो, लेकिन पंचायत चुनाव के बाद गांव में भी संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. यही वजह है कि सरकार ने लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. पहले जो आदेश आया था, उसके हिसाब से 10 मई की सुबह लॉकडाउन खत्म होना था, लेकिन अब 17 मई की सुबह तक लॉकडाउन जारी रहेगा. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement