scorecardresearch
 

25 करोड़ की चोरी के 48 घंटे बाद दिल्ली की ज्वेलरी शॉप में लूट, पिस्टल लहराते हुए आए थे बदमाश

ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है. तीन लुटेरे दोपहर तकरीबन 1:20 बजे के आसपास हेलमेट पहन कर श्रीराम ज्वेलर्स शॉप में दाखिल हुए थे. तीनों ने हाथ में पिस्टल ले रखी थी.

Advertisement
X
दिल्ली की ज्वेलरी शॉप को तीन हथियारबंद लुटेरो ने लूट लिया.
दिल्ली की ज्वेलरी शॉप को तीन हथियारबंद लुटेरो ने लूट लिया.

दो दिन पहले ही दिल्ली की एक ज्वेलरी शॉप में 25 करोड़ रुपए की चोरी हुई थी और आज दिल्ली के समयपुर बादली थाना इलाके में फिर एक ज्वेलरी शॉप पर लूट की वारदात सामने आई है. बुधवार (27 सितंबर) की दोपहर दिल्ली के समयपुर बादली में एक ज्वेलरी की दुकान में लूट की वारदात सामने आई है.

Advertisement

वारदात की सूचना दिल्ली पुलिस को बुधवार की दोपहर 2 बजे के आसपास मिली थी. पुलिस के मुताबिक ज्वेलरी शॉप में लूट की वारदात को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है. तीन लुटेरे दोपहर तकरीबन 1:20 बजे के आसपास हेलमेट पहन कर श्रीराम ज्वेलर्स शॉप में दाखिल हुए थे. तीनों ने हाथ में पिस्टल ले रखी थी. अब तक की जानकारी के मुताबिक बदमाश 480 ग्राम सोना लेकर फरार हुए हैं. बदमाशों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें तीनों भागते हुए हाथों में पिस्टल लिए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

इससे पहले सोमवार (25 सितंबर) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंगपुरा की ज्वेलर्स शॉप में करोड़ों की चोरी हुई थी. शोरूम मालिकों के मुताबिक चोरों ने दुकान में रखी 20 से 25 करोड़ रुपये के हीरे और सोने की ज्वेलरी पर हाथ साफ किया था. जंगपुरा के जिस शोरूम में चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था, वह उमराव सिंह और महावीर प्रसाद जैन का शोरूम है.

Advertisement

शोरूम मालिक ने बताया था कि दुकान में हीरे और सोने के 20 से 25 करोड़ रुपये की ज्वेलरी रखी हुई थी. जंगपुरा का मार्केट सोमवार को बंद रहता है. इसलिए रविवार को शोरूम बंद करने के बाद जब वो मंगलवार को अपने शोरूम पहुंचे और देखा तो उनके होश उड़ गए. उन्होंने बताया कि शोरूम में रखी पूरी ज्वेलरी गायब थी. शोरूम खाली देखकर उनके होश उड़ गए और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी.

स्ट्रॉन्ग रूम की दीवार काटकर घुसे थे चोर

दरअसल जंगपुरा मार्केट की इस बिल्डिंग में कई दुकानें थीं, इसमें शोरूम के बगल से सीढ़ियां हैं, जहां से दुकान में घुसने के लिए चोरों ने छत काटी थी. कटी हुई छत की वीडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें देखा जा सकता है कि चोर छोटी-सी जगह काटकर दुकान में घुसे थे. हालांकि इस घटना का अबतक कोई सीसीटीवी फुटेज सामने नहीं आया है, जिससे चोरों की पहचान की जा सके.

Live TV

Advertisement
Advertisement