बिहार के मुंगेर में महज छह हजार रुपये के लिए 55 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई. घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब महिला अपने घर में सो रही थी. शोरगुल की आवाज सुनकर जब घर के सदस्य जागे, तो उन्होंने पड़ोसियों को घर से बाहर भागते हुए देखा. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. महिला की हत्या कुल्हाड़ी से वार कर की गई है. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. मृतका के पुत्र का आरोप है कि छह हजार रुपये की लूट करने के लिए उसकी मां की हत्या की गई है.
यहां का है मामला
मुंगेर के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चूहा बाग की रहने वाली 55 वर्षीय फूलन देवी मछली बेचने का काम करती थीं. फूलन देवी के बेटे सुभाष मंडल ने बताया कि शुक्रवार की रात घर के सभी सदस्य सो रहे थे. तभी घर में मां के चीखने की आवाज सुनाई दी. वह दौड़कर मां के कमरे की ओर पहुंचा, तो वहां खून से लथपथ मां का शव पड़ा हुआ था.
यह देख उसके होश उड़ गए. उसने इधर-उधर देखा, तो घर से उसे पड़ोस के रहने वाले फेकन मंडल के साथ उसके बेटे लल्लू कुमार, राजा मंडल और मल्ली उर्फ राहुल को घर से भागते हुए देखा. उसने आरोपियों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वे मौके से फरार हो गये.
देखें: आजतक LIVE TV
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है. उधर मृतका के बेटे ने पुलिस को बताया कि उसकी मां फूलन देवी अपने पोते 8 वर्षीय सुधांशु कुमार के साथ सो रही थी. उसी समय आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.
परिजनों ने बताया कि फूलन देवी की हत्या महज छह हजार रुपये के लिए की गई है. दो दिन पहले ही फूलन देवी को पड़ोसियों ने छह हजार रुपये गिनते हुए देख लिया था. आरोपियों ने महज छह हजार रुपये लूटने की नियत से इस वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. वहीं परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी चारों पड़ोसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंची सदर प्रखंड बीडीओ ने मृतिका के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें