राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में विदेशी महिला से रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, ताइवान मूल की महिला को शादी का झांसा देकर युवक ने कई बार रेप किया. पीड़िता गुरुग्राम के सेक्टर-52 में रहती है और एनजीओ के लिए काम करती है. वह साल 2017 में भारत आई थी. तब से वह यहीं रह रही है.
55 साल की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 29 साल के रविंद्र विश्वकर्मा नामक शख्स से उसकी दोस्ती थी. दोस्ती प्यार में बदली और रविंद्र ने उससे शादी करने की बात कही. इस दौरान उसने कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब युवती ने उसे शादी करने के लिए कहा तो वह मुकर गया और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया.
इसी से परेशान होकर युवती ने सेक्टर-53 के थाने में आरोपी रविंद्र के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी रविंद्र विश्वकर्मा क्लिनिक में काम करता है. दोनों करीब छह महीने पहले एक दूसरे से मिले थे. महिला के घर के पास ही रविंद्र रहता था.
सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत ने बताया, ''रविंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ सेक्टर-53 पुलिस थाना में भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है. उसे स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा.''