मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को एक 60 वर्षीय व्यक्ति को बलात्कार के असफल प्रयास के बाद एक महिला की हत्या करने, उसके शव के टुकड़े करने और टुकड़ों को दो ट्रेनों में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान कमलेश पटेल के रूप में हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
रेलवे पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने बताया, "महिला 6 जून को अपने पति से झगड़े के बाद घर से निकली थी. वो मथुरा जाने के लिए उज्जैन रेलवे स्टेशन पर बैठी थी. तभी कमलेश पटेल ने उसे बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया. उसके खाने में नींद की गोलियां मिला दीं. इसके बाद रेप की कोशिश करने लगा.''
इसी बीच महिला उठ गई और उसने शोर मचा दिया. इससे नाराज हो कर आरोपी ने उसका गला घोंट कर हत्या कर दी. उसके शरीर के टुकड़े किए और उसे इंदौर-नागदा और इंदौर-देहरादून पैसेंजर ट्रेनों में रख दिया. 37 वर्षीय पीड़िता के हाथ और पैर 10 जून को उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक ट्रेन में पाए गए.
वहीं, उसका शेष शरीर 9 जून को इंदौर में एक ट्रेन से बरामद किया गया. इस बीच 12 जून को रतलाम के बिलपांक थाने में उसके परिजनों ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इस मामले की जांच के दौरान पुलिस आरोपी तक पहुंच गई. उसके पास से वारदात में इस्तेमाल हथियार बरामद किया गया है.
बताते चलें कि उज्जैन में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो रही 70 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया था. आरोपी एक छटा हुआ बदमाश बताया जा रहा है. उसने बुजुर्ग को जबरन उठाया और रेलवे के एक क्वार्टर में ले जाकर उसके साथ रेप किया.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश पीड़िता को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. इसके बाद पीड़िता अपने बच्चे के साथ थाने पहुंची. लेकिन लंबे इंतजार के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया. पीड़िता गुना की रहने वाली है. वो अपने बेटे के साथ मजदूरी करने के लिए उज्जैन आई हुई है.