ओडिशा के जाजपुर जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार करने के आरोप में 60 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. ये घटना रविवार की सुबह मंगलपुर इलाके की है. पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.
जाजपुर जिले के मंगलपुर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, 14 वर्षीय पीड़िता कक्षा 9 की छात्रा है. आरोपी की किराने की दुकान है. पीड़िता कुछ सामान लेने उसके दुकान पर गई थी. वहां आरोपी ने उसे कैद करके उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. इसके बाद वो मौके से फरार हो गया. बच्ची बेहोशी की हालत में पड़ी रही.
मंगलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक चिन्मयी साहू ने कहा, "हमने आरोपी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पोक्सो अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है. जांच के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.
बताते चलें कि 2 अक्टूबर को ओडिशा के भुवनेश्वर में बलात्कार की एक खौफनाक वारदात सामने आई थी. यहां एक फ्लैट में चोरी करने के घुसे दो बदमाशों ने पहले गहने लूटे, फिर घर में मौजूद महिला को देखकर उनकी नीयत बिगड़ गई. उन्होंने चाकू की नोक पर उस महिला के साथ बलात्कार किया.
भुवनेश्वर पुलिस ने बताया कि दो चोरों ने चाकू की नोंक पर महिला के गहने लूटने के बाद उसके फ्लैट में उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया. ये घटना शहर के मैत्री विहार इलाके में आधी रात के बाद करीब 2 बजे हुई, जहां महिला अपनी दो साल की बेटी के साथ सो रही थी.
इस घटना के समय फ्लैट में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था. पुलिस ने बताया कि चोरों ने बांस के डंडों का इस्तेमाल कर इमारत में प्रवेश किया. पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, चोरों ने पहले चाकू की नोंक पर उसके गहने और मोबाइल फोन लूट लिए. इसके बाद महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया.