मुंबई के गिरगांव इलाके में एसिड अटैक की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला पर एसिड फेंका गया है. घटना 13 जनवरी सुबह साढ़े 5 बजे की बताई जा रही है. मामले की सूचना मिलने पर पुलिस एक्शन में आई और आरोपी को धर दबोचा.
गौरतलब है कि गिरगांव के फणसवाडी इलाके में महिला महेश पुजारी (62 साल) नाम के शख्स के साथ पिछले 25 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. बीते कुछ दिनों से दोनों में अक्सर विवाद होता था.
पानी भरने घर से बाहर निकली थी महिला
इसी वजह से महिला महेश पर अपने घर से जाने के लिए दबाव बना रही थी. पिछले दो दिन से महेश घर से बाहर ही रह रहा था. ऐसे में शुक्रवार सुबह महिला पानी भरने के लिए घर से बाहर निकली. इसी दौरान घात लगाकर महेश ने उसके चेहरे पर एसिड फेंक दिया.
पीड़िता का अस्पताल में चल रहा इलाज
महिला की चीखने और तड़पने की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. आनन-फानन सभी ने उसको अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उधर, एलटी मार्ग पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
साल 2013 में मुंबई में सामने आई थी रूह कंपा देने वाली वारदात
इस घटना में मुंबई में प्यार में नाकाम एक युवक के लड़की को तेजाब पिलाया दिया था. 18 साल की लड़की बोरीवली के कॉलेज में पढ़ती थी. उसके पड़ोस में जितेंद्र सकपाल भी रहता था. वारदात को अंजाम देने के लिए वो लड़की को जबरदस्ती गोराई बीच ले गया था. वहीं उसने लड़की को बेरहमी से पीटा और जबरन एसिड पिलाया था.
वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गया था. प्यार में नाकाम सकपाल ने इससे पहले भी लड़की को धमकी दी थी और मारपीट भी की थी. इसकी शिकायत लड़की ने दहिसर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी.