मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 11 साल की मासूम बच्ची के साथ 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बच्ची घर के पास मोमो लेने गई थी. रास्ते में बुजुर्ग दुकानदार ने उसे चॉकलेट का लालच दिया और एक गोदाम में ले गया. जहां उसकी आंख पर पट्टी बांधकर दुष्कर्म किया. इस दौरान बच्ची के माता-पिता उसे तलाशते हुए गोदाम तक पहुंचे. लेकिन आरोपी ने बच्ची को गोदाम में बंधक बनाकर छुपा दिया.
घटना के बाद बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची और माता-पिता को पूरी घटना बताई. जिसके बाद परिजन बच्ची को थाने लेकर पहुंचे और शिकायत की. वहीं, पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला माधौगंज थाना क्षेत्र के रॉक्सीपुल का है. पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बेटी छठी कक्षा की छात्रा है. वह मां से 20 रुपए लेकर पास ही मोमो लेने के लिए गई हुई थी. वह कुछ ही दूरी पर पहुंची थी कि पतंग की दुकान चलाने वाला 65 साल का बुजुर्ग चतुर्भुज राठौर मिला. चतुर्भुज ने बच्ची को अपने पास बुलाया और चॉकलेट का लालच देकर अपने साथ एक गोदाम में ले गया.
गोदाम में बच्ची को छोड़कर भागा आरोपी
गोदाम में पहुंचते ही चतुर्भुज ने बालिका के मुंह और आंख पर कपड़ा बांध दिया. उसके साथ दुष्कर्म किया. जब बच्ची वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. बच्ची का पिता उसे तलाशते हुए गोदाम तक पहुंचा. लेकिन वहां उसे बंधक बनाकर मुंह में कपड़ा ठूसकर चुप करवा दिया गया. जब बार-बार पिता उसी इलाके में तलाश रहा था तो आरोपी बच्ची को गोदाम में छोड़कर भाग गया.
आरोपी को किया गिरफ्तार
वारदात की शिकार बच्ची रोते-रोते अपने घर पहुंची और माता-पिता को सारी बात बताई. तभी परिजन बच्ची को लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की. वहीं, पुलिस ने बालिका की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, POCSO और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.