scorecardresearch
 

अमेरिका में भारतीय मूल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, कमरा किराए पर लेने को हुआ था विवाद

अमेरिकी के अलबामा में एक कमरे के किराए को लेकर हुए विवाद में 76 वर्षीय भारतीय मूल के हिलक्रेस्ट मोटल के मालिक प्रवीण रावजीभाई पटेल की पिछले हफ्ते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरप्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को भी बरामद कर ली गई है.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

अमेरिकी के अलबामा में एक कमरे के किराए को लेकर हुए विवाद में 76 वर्षीय भारतीय मूल के हिलक्रेस्ट मोटल के मालिक प्रवीण रावजीभाई पटेल की पिछले हफ्ते गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 34 साल के विलियम जेरेमी मूर नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. शेफील्ड पुलिस प्रमुख रिकी टेरी ने बताया कि आरोपी मूर को घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया. जब वह 13वें एवेन्यू पर एक निर्जन घर में छुपने की कोशिश कर रहा था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मूर एक कमरा किराए पर लेने मोटल पर आया था. इस दौरान प्रवीण रावजीभाई पटेल और मूर के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि मूर ने पिस्तौल निकालकर बुजुर्ग को गोली मार दी. बता दें, सड़क किनारे यात्रियों के अल्प विश्राम और ठहरने के अपेक्षाकृत छोटे होटल को मोटल कहा जाता है. मूर 8 फरवरी को होटल में एक कमरा किराए पर लेना चाहता था. किराये को लेकर पटेल के साथ उसका झगड़ा हुआ.

अमेरिका के भारतीय मूल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्तौल को भी बरामद कर ली गई है. वारंट जारी होने तक मूर को फिलहाल शेफील्ड सिटी जेल में रखा गया है. इसके बाद उसे कोलबर्ट काउंटी जेल ले जाया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद प्रवीण रावजीभाई पटेल का 12 फरवरी को अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार 

इस मामले पर एशियन अमेरिकन होटल ओनर्स एसोसिएशन (एएएचओए) ने गुरुवार को कहा कि देश के होटल मालिक की हत्या से बेहद आहत हैं. हाल ही में केरल के रहने वाले एक भारतीय-अमेरिकी जोड़े और उनके चार वर्षीय जुड़वां बच्चे सोमवार को कैलिफोर्निया प्रांत के सैन मेटो में मृत पाए गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement